इन दिनों OTT पर अपनी फिल्म ‘जाने जान’ को करीना कपूर (Kareena Kapoor) सुर्खियों में हैं। ये करीना की ओटीटी डेब्यू फिल्म है, जिसका वह जमकर प्रमोशन कर रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने इंडियन एक्सप्रेस के खास प्रोग्राम ‘एक्सप्रेस अड्डा’ में शिरकत की। जहां उन्होंने अपने करियर, शादी और यहां तक की बेटे तैमूर के नाम को लेकर हुए विवाद पर खुलकर बात की।
करीना कपूर ने सैफ अली खान के साथ अपनी शादी के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि दोनों की उम्र में 10 साल के अंतर से उन्हें फर्क नहीं पड़ता। इसके अलावा दोनों के धर्म अलग होने पर भी उन्होंने कभी ध्यान नहीं दिया। एक्सप्रेस अड्डा में करीना ने कहा कि लोग अंतरधार्मिक संबंधों पर चर्चा करने में जरूरत से ज्यादा समय बिताते हैं और जबकि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।
जब करीना से पूछा गया कि वह उन ट्रोल्स को क्या कहेंगी जो उन्हें उनकी उम्र के अंतर के लिए ट्रोल करते हैं, तो एक्ट्रेस ने जवाब दिया, “उम्र कहां मायने रखती है, वह पहले से कहीं ज्यादा हॉट हैं। मैं खुश हूं कि मैं 10 साल छोटी हूं, उन्हें चिंता होनी चाहिए। कोई नहीं कहेगा कि वह 53 साल के हो गए हैं। उम्र मायने नहीं रखती, मायने रखती है सम्मान और प्यार और यह तथ्य कि हम एक-दूसरे के साथ एन्जॉय करते हैं।”
‘जब वी मेट’ एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि सैफ को चिंता रहती थी कि वह उनकी एनर्जी से मेल नहीं खा सकते हैं। करीना ने कहा कि हम अंतरधार्मिक (रिश्तों) पर चर्चा करने में बहुत समय बिताते हैं। उनका कहना है कि लोग इस चीज में अपनी एनर्जी गवां देते हैं कि उनमें 10 साल का अंतर है। जरूरी बात मौज-मस्ती करना है। सैफ और मेरे बीच सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हम एक-दूसरे को पसंद करते हैं और अपनी कंपनी एन्जॉय करते हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह किस धर्म का पालन करता है या उसकी उम्र क्या है, यह चर्चा का विषय भी नहीं है।
बच्चों की नैनी के लिए है ये रूल
करीना के बेटे तैमूर और जेह को अक्सर उनकी नैनी के साथ देखा जाता है। करीना ने उन्हे लेकर भी बात की। करीना ने बताया कि एक बार उनके बेटे तैमूर ने पूछा था कि उनकी नैनी अलग टेबल पर बैठकर क्यों खा रही है? तब से उनके घर का नियम है कि नैनी सबके साथ बैठकर एक ही टेबल पर खाती हैं।