8 मई को मदर्स डे पर कई बॉलीवुड एक्टर्स ने अपनी मां और बच्चे के साथ प्यारी तस्वीरें शेयर की। इन सबके बीच करीना कपूर और सारा अली खान का मदर्स डे पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। करीना कपूर ने अपने दोनों बेटों तैमूर और जेह के साथ पूल की तस्वीर शेयर की है। जिसमें तीनों मस्ती करते नजर आ रहे हैं। ठीक वेसी ही तस्वीर साला अली खान ने भी शेयर की है, जिसमें अमृता अपने दोनों बच्चों के साथ पूल में पोज दे रही हैं।
सारा ने जो फोटो शेयर की है वो उनके बचपन की है। करीना और अमृता की अपने बच्चों के साथ तस्वीर एक जैसी हैं। जिन्हें देख फैंस भी यही बात बोल रहे हैं। करीना ने अपनी फोटो पर कैप्शन दिया,”मेरी जिंदगी की लंबाई और चौड़ाई। हैप्पी मदर्स डे।”
वहीं सारा ने फोटो पर लिखा,”हैप्पी मदर्स डे मम्मी। मैं आपसे तब से प्यार करती हूं जब मैं आपके पेट में थी। मुझे इस बात की बेहद खुशी है आप मेरे हर सेट पर पहुंचती हो। सिर्फ आपको ही गर्व महसूस कराने के लिए मैं इतनी कोशिश कर रही हूं।”दोनों की ही तस्वीरें फैंस को बेहद पसंद आ रही हैं। करीना की तस्वीर पर करिश्मा कपूर ने भी कमेंट किया है।
अपने बेटों के साथ तस्वीरें शेयर करने के अलावा करीना ने अपनी मां के लिए भी मदर्स डे पर एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है। जिसमें वो और करिश्मा कपूर अपनी मां के साथ केक काटती नजर आ रही हैं। फोटो के साथ करीना ने लिखा,”इनकी वजह से हम हैं।” बता दें कि करीना कपूर अपनी मां और बहन के बेहद करीब हैं। वो अपनी मां और करिश्मा के संघर्ष को लेकर भी कई बातें शेयर कर चुकी हैं।
करीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। पति और बच्चों के साथ प्यारे पल हों या अपने गर्ल गैंग के साथ पार्टी, करीना हर अपडेट अपने इंस्टाग्राम के जरिए देती हैं। इंस्टाग्राम पर करीना के 9 मिलियन से भी अधिक फॉलोवर्स हैं।