बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री करीना कपूर खान अकसर अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये चर्चा में बनी रहती हैं। बता दें, करीना ने दो साल पहले यानी 2020 में इंस्टाग्राम पर दस्तक दी थी और तब से लेकर अब तक वो अपनी हर गतिविधि इस प्लेटफॉर्म के जरिये अपने फैन्स के साथ शेयर करती नजर आती हैं। करीना कभी अपनी फैमिली तो कभी अपने दोस्तों के साथ खूबसूरत यादें शेयर करती हैं। अब करीना ने अपने बेडरूम से एक प्यारी सी फोटो शेयर की है। इस फोटो को फैन्स द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।

करीना कपूर खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पति सैफ अली खान और उनके बड़े बेटे तैमूर की एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है। इस फोटो को देख कर लग रहा है कि सैफ के लिए ये एक सरप्राइज फोटो है। करीना भी अपने कैप्शन में पूछ रही हैं कि क्या वो इंस्टाग्राम के लिए एक फोटो ले सकती हैं।

करीना कपूर द्वारा शेयर की गई फोटो में सैफ अली खान ब्रेकफास्ट करते नजर आ रहे हैं और उनका लाडला बेटा तैमूर बिस्तर पर लेटकर ड्राइंग करता दिखाई दिया। वहीं सैफ अपने हाथ में फोन पकड़े हुए करीना को देख रहे हैं। इस फोटो के साथ करीना ने कैप्शन में लिखा है ‘मेरी सुबह। सैफ- बेबो क्या आप इंस्टाग्राम के लिए एक फोटो ले सकती हैं? मैं- हां क्लिक। सैफू और टिम टिम। मेरे लड़के’।

बता दें कि साल 2012 में करीना कपूर खान ने अपने से 10 साल बड़े सैफ अली खान से शादी की थी। सैफ की पहली शादी अभिनेत्री अमृता सिंह के साथ हुई थी। इस शादी से उन्हें दो बच्चे भी हैं, सारा अली खान और इब्राहीम अली खान। वहीं करीना और सैफ के भी दो बच्चे हैं तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान है

करीना कपूर के काम की बात करें तो वो जल्द ही आमिर खान के साथ फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आने वाली हैं। वहीं सैफ अली खान, ऋतिक रोशन के साथ ‘विक्रम वेधा’ की रीमेक में दिखाई देंगे। बता दें की ‘विक्रम वेधा’ की शूटिंग काफी जोर-शोर से चल रही है। ये फिल्म साउथ फिल्म की रीमेक है, साऊथ में भी इस फिल्म का नाम ‘विक्रम वेधा’ ही है।