करीना कपूर के एक्टिंग करियर के अलावा लोग उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी एक्साइटेड रहते हैं। फिर चाहे वह उनके गर्ल्स गैंग के साथ खूबसूरत पल हों या फिर उनके बेटे तैमूर और जेह से जुड़े कुछ किस्से। करीना की लाइफ हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती है। करीना कपूर ने हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस के कार्यक्रम Express Adda में शिरकत की थी, जहां उन्होंने अपने बेटों की लाइफ से लेकर घर और करियर को लेकर खूब सारी बातें की।

करीने के बेटे तैमूर और जेह के साथ हमेशा उनकी नैनी रहती हैं। एक्ट्रेस की मानें तो नैनी उनके बेटों के जीवन का जरूरी हिस्सा बन चुकी हैं और सभी एक साथ बैठकर खाना खाते हैं। ऐसा पहले नहीं था, लेकिन ये चलन तैमूर के कहने पर शुरू हुआ और अब सारे लोग एक ही टेबल पर बैठकर ब्रेकफास्ट, लंच व डिनर करते हैं।

करीना ने बताया कि उनके बेटे तैमूर ने एक बार सवाल किया था कि उनकी नैनी अलग टेबल पर बैठकर खाना क्यों खा रही है। जब उनके बेटे ने ये बात कही, तब से वह एक साथ एक ही टेबल पर खाते हैं। करीना ने कहा,”वह हमारे साथ बैठती है। अगर बेटे खाना खा रहे हैं और नैनी को भी भूख लगी है तो वह साथ खाते हैं। मेरे बेटे की नैनी उनके साथ खाना खा रही है क्योंकि सैफ और मैंने इसे ऐसे ही रखा है, क्योंकि तैमूर ने पूछा है और जेह भी पूछ रहा है, ‘तुम वहां क्यों बैठे हो? यहां बैठो।”

करीना ने कहा,”ये घर का नियम है क्योंकि नैनी अपने बच्चों की तरह बच्चों की देखभाल कर रही हैं, और वे सभी सम्मान के पात्र हैं। यह घर का नियम है क्योंकि वे मेरे बच्चों की देखभाल करते हैं। जब मैं काम कर रही होती हूं तो वे उनका ख्याल रखती हैं और उन्हें सैफ और मेरे जैसा सम्मान मिलना चाहिए। हम अक्सर साथ ही होते हैं, हम साथ में ट्रेवल करते हैं। वह मेरे अपने बच्चों की तरह मेरे बच्चों का ख्याल रखती हैं, ये इसे मैं अनदेखा नहीं कर सकती।”

बेटे के नाम पर हुई ट्रोलिंग पर बोलीं बेबो

करीना ने बेटे तैमूर के नाम को लेकर हुई ट्रोलिंग पर कहा, “मैं नहीं चाहती कि कोई भी मां या किसी बच्चे को ऐसी चीजों से गुज़रना पड़े। मुझे अभी भी यह सब बहुत परेशान करता है कि आखिर हमें निशाना क्यों बनाया गया था। हमारा इरादा किसी को ठेस पहुंचाने या कुछ भी करने का नहीं था। मुझे लगता है कि हमें बोलने की आज़ादी है, हम जो करना चाहते हैं उसकी आज़ादी है, सैफ और मैं दोनों ही इस पर बहुत दृढ़ता से विश्वास करते हैं।”