ईद (Eid) के मौके पर आखिरकार घंटों अपने चहेते स्टार के दीदार का इंतजार कर रहे फैंस को अपने स्टार की झलक मिल ही गई। ईद के खास मौके पर करीना कपूर ने इंस्टाग्राम पर सैफ अली खान , तैमूर अली खान, जेह अली खान , सोहा अली खान, कुणाल खेमू, इनाया नौमी खेमू और सबा खान की एक फैमिली फोटो शेयर की । फोटो में तैमूर अपनी आंखों को मलते हुए दिखाई दे रहे हैं तो जेह किसी सोच में पड़े हुए हैं। सैफ और कुणाल कैमरे की तरफ देख मुस्कुरा रहे हैं तो करीना कहीं और देख रही हैं।
बॉलीवुड किंग खान लगभग तीन सालों के बाद अपने आशियाने ‘मन्नत’ से अपने फैंस को अपने खास अंदाज में ईद की मुबारकबाद दी। इस दौरान उन्होंने न केवल अपने बंगले के बाहर जुटी फैंस की भीड़ का अभिवादन किया, बल्कि अपने सिग्नेचर पोज से अपने फैंस का दिल खुश कर दिया।

शाहरुख ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘ईद पर आप सभी से मिलकर कितना अच्छा लगा… अल्लाह आपको प्यार भरी खुशियां दे, ईद मुबारक!!”

अपनी आने वाली फिल्मों में व्यस्त होने के कारण बॉलीवुड के भाईजान ईद के मौके पर घर के बाहर फैंस की भीड़ लगने लगी तो अपने बालकनी में आए और काफी देर तक अपने हाथों से लोगों का स्वागत करते दिखे। सलमान को देखते ही फैंस के खुशी का ठिकाना नहीं रहा और सभी जोर-जोर से ‘भाईजान भाईजान’ चिल्लाते नजर आए।

वहीं सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों के लिए तस्वीरें साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, “सभी को ईद मुबारक!” दीया मिर्जा ने मंगलवार को अपनी और अपने बेटे अयवान आजाद रेखी की एक प्यारी सी तस्वीर साझा की, जिसमें दोनों सफेद कुर्ता-पायजामा के सेट में नजर आए।

संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने भी फैमली फोटो शेयर कर ईद विश किया है। फोटो में संजय दत्त के संग उनकी वाइफ मान्यता दत्त और उनके दोनों बच्चे ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आ रहे हैं।

अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने फैंस को ईद विश किया है। अनुपम खेर (Anupam Kher) ने भी ट्वीटर के जरिए सबको ईद की बधाई दी है। अक्षय कुमार ने फैंस को हिंदी में ईद (Eid Wish) विश किया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा- सबको ईद मुबारक, ये दिन हम सबकी जिंदगी में खुशियां लाए।