करीना कपूर ने एक टॉक शो के दौरान कैटरीना और रनबीर से जुड़े एक सवाल में ऐसा जवाब दिया है कि इससे इस समय दोनों के रिलेशनशिप का अंदाजा लगाया जा सकता है।
दरहसल करीना Vogue BFFs टॉक शो में बतौर गेस्ट शामिल हुई हैं। इस शो में उनसे उनके जीवन से जुड़े कई पहलूओं के बार में सवाल किए गए हैं। इसी क्रम में जब उनसे पूछा गया कि अगर वह कटरीना कैफ और रणबीर कपूर के साथ अगर लिफ्ट में कुछ देर के लिए बंद हो जाएं तो वह क्या करेंगी? इस सवाल के जवाब में करीना कपूर के मुंह से तुरंत निकला, ‘अगर ऐसा हुआ तो मैं खुद को मार डालूंगी.’ बीटाउन की खबरों के अनुसार रणबीर और कैटरीना करीब 10 महीने पहले अलग हो चुके हैं। और इसी कारण उनकी फिल्म जग्गा जासूस भी अटकी हुई है।
जब कैटरीना और रणबीर के बीच सब कुछ ठीक चल रहा था तब कैटरीना का कपूर खानदान में काफी आना जाना लगा रहता था। उस दौरान कैटरीना की करीना के संग भी खूब पटती थी। लेकिन कैट रणबीर के ब्रेकअप के बाद करीना और कटरीना ने भी आपसी दूरियां बढ़ती चली गई। करीना के इस जवाब से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस समय कैटरीना और रणबीर के संबंधों मे कितनी खटास आ चुकी है। इसी शो में करीना कपूर खान ने खुद को ‘सेल्फी क्वीन’ बताते हुए कहा कि वह हर पांच से दस मिनट में सेल्फी लेती हैं। ‘वोग बीएफएफ’ शो के आगामी एपिसोड के लिए उन्होंने यह बात कही, जहां उनके साथ उनके फैशन डिजायनर दोस्त मनीष मल्होत्रा भी मौजूद थे। शो की होस्ट कमल सिद्धू ने उनसे पूछा कि उन्होंने अपने मोबाइल फोन पर आखिरी तस्वीर कब ली थी। इसके जवाब में अभिनेत्री ने कहा, ‘मैं सेल्फी क्वीन हूं। इसलिए अपनी फोटो लेते रहती हूं। इसलिए शायद हर पांच से दस मिनट में।
Video – Promo of next Saturday's episode of VogueBFF's feat. Kareena and Manish Malhotra pic.twitter.com/GiAnK8q0Yq
— Kareena Kapoor Khan FC (@KareenaK_FC) September 26, 2016
Video – How did Saif Ali Khan react when Kareena first broke the news of her pregnancy to him? "I love you more, pregnant" pic.twitter.com/1OLyfakagI
— Kareena Kapoor Khan FC (@KareenaK_FC) September 26, 2016