बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान इन दिनों अपने एक इंटरव्यू को लेकर चर्चा में बनी हुईं हैं। दरअसल, हाल ही में अभिनेत्री अपनी ननद और एक्ट्रेस सोहा अली खान के पॉडकास्ट का हिस्सा बनीं, जहां उन्होंने अपने बारे में, अपने पति अभिनेता सैफ अली खान और बेटों तैमूर-जेह से जुड़ी कई चीजें शेयर की। ‘पू’ ने बताया कि एक मां होने के साथ-साथ बॉलीवुड की सफल एक्ट्रेस के रूप में अपना करियर संभालना कितना मुश्किल होता है। इसके अलावा उन्होंने अपने और सैफ के अलग-अलग पेरेंटिंग स्टाइल्स के बारे में भी खुलकर बात की।

करीना ने कही ये बात

करीना ने पॉडकास्ट में बताया कि सैफ अक्सर बच्चों के साथ एक दोस्त की तरह रहते हैं और उनके साथ समय बिताना, खेलना और मजेदार चीजें करना पसंद करते हैं। एक्ट्रेस ने कहा, “मुझे लगता है कि पिताओं का काम होता है अपने बेटों से दोस्ती करना, उन्हें समझना और उन्हें हर बात पर सहज महसूस कराना। सैफ यही करते हैं, वह उनके साथ खेल खेलते हैं- क्रिकेट, फुटबॉल और गिटार व ड्रम भी बजाते हैं। इस तरह हम दोनों अपनी-अपनी तरह से बच्चों की परवरिश में संतुलन बनाते हैं।”

यह भी पढ़ें: इस मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन ने नहीं ली थी कोई फीस, प्लेन-होटल के भी खुद दिए थे पैसे

सैफ से डरते हैं तैमूर-जेह

इसके आगे उन्होंने कहा, “हालांकि, सैफ का स्वभाव बहुत सहज और मस्तमौला है, लेकिन करीना ने बताया कि जब जरूरत पड़ती है तो वो सख्त भी हो सकते हैं और कभी-कभी वह इसका फायदा भी उठाती हैं। एक्ट्रेस ने बताया, “हम दोनों में से कोई ज्यादा गुस्सा नहीं करता, लेकिन अगर कभी बच्चों से कोई काम करवाना हो, तो कहना पड़ता है कि देखो, अब्बा बहुत गुस्सा हो जाएंगे। मुझे लगता है कि दोनों बेटे मुझसे ज्यादा सैफ से डरते हैं।”

फिर करीना ने अपने पैरेंटिंग स्टाइल के बारे में बताते हुए माना कि वह कभी-कभी ज्यादा चिंता करने वाली या ‘हेलीकॉप्टर मॉम’ बन जाती हैं, जबकि सैफ उन्हें शांत और समझदार रहने में मदद करते हैं। एक्ट्रेस ने कहा, “मुझे लगता है कि सैफ अपने चारों बच्चों के लिए एक बेहतरीन पिता हैं, बहुत हिम्मती, प्यार करने वाले, देखभाल करने वाले और हमेशा साथ देने वाले हैं। कई बार जब मैं जरूरत से ज्यादा बच्चों की चिंता करने लगती हूं या हर चीज में दखल देने लगती हूं, तो वो कहते हैं कि नहीं, थोड़ा रिलैक्स करो। तुम्हें शांत रहना चाहिए। बार-बार मत कहो कि ये खाना है या ये करना है, उन्हें खुद सीखने दो।”

यह भी पढ़ें: ‘लोग कांटे-चम्मच रखने लगे थे’, सायरा बानो ने बताया दिलीप कुमार संग अपनी शादी का किस्सा, शेयर की अनदेखी तस्वीरें