करीना कपूर ने शादी के बाद भले फिल्में कम कर दी हैं लेकिन वो आए दिन सोशल मीडिया और मीडिया में छाई ही रहती हैं। ताजा मामले में उनका एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो के वायरल होने का कारण यह भी हो सकता है कि जिस गाने पर करीना डांस कर रही हैं वो उनकी ही फिल्म कभी खुशी कभी गम के गाने पर है। दरअसल करीना कपूर रेडियो चैनल के एक इवेंट में पहुंची थीं। वहां पर उन्होंने स्टेज परफॉर्मेंस भी दिया। जैसे ही स्टेज पर करीना ने बोले चूड़ियां पर डांस करना शुरू किया पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा। आश्चर्य की बात तो यह है कि 17 साल बाद भी करीना को डांस के सारे स्टेप्स याद हैं।

बता दें कि करण जौहर की फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ साल 2001 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, काजोल, ऋतिक रोशन के साथ ही करीना कपूर भी थीं। करीना ने फिल्म में काजोल की बहन का किरदार निभाया था। इस फिल्म का गाना बोले चूड़ियां काफी हिट साबित हुआ था। अब एक बाार फिर से इस गाने पर करीना का डांस वायरल हो रहा है।

https://www.instagram.com/p/BqavLZaFYpd/?utm_source=ig_embed

इस कार्यक्रम में करीना ने फेमिनिज्म के बारे में अपने ख्याल व्यक्त किए। उन्होंने कहां कि हमें दूसरों को अपने आत्मविश्वास के बारे में बताना या जताना क्यों जरूरी है? उन्होंने यह भी कहा कि हर महिला की सुरक्षा जरूरी होती है, चाहे वह कोई आम महिला हो या फिर कोई सुपरस्टार।

बता दें कि करीना कपूर ने साल 2012 में सैफ अली खान के साथ सात फेरे लिये थे। शादी और फिर प्रेग्नेंट होने के बाद करीना ने फिल्में करना कम कर दिया। करीना गिनी चुनी फिल्में ही कर रही हैं। करीना आखिरी बार ‘वीरे दी वेडिंग’ में नजर आई थीं और इस फिल्म में उनके साथ सोनम कपूर और स्वरा भास्कर भी थी। करीना जल्द ही अपनी अगली फिल्म ‘तख्त’ में नजर आने वाली हैं और इस फिल्म में उनके साथ रणवीर सिंह, जाह्नवी कपूर, अनिल कपूर, विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर भी लीड रोल में दिखेंगे। इस फिल्म के निर्देशक करण जौहर हैं। यह फिल्म 3 मई 2020 में रीलिज होगी।