बॉलीवुड इंडस्ट्री के चर्चित कपल करीना कपूर और सैफ अली खान अकसर ही लाइम लाइट में बने रहते हैं। इनकी जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं। 16 अक्टूबर, 2012 को इन्होंने शादी की थी।

लेकिन शादी से पहले यह दोनों लगभग पांच साल तक साथ रहे थे। अब हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में करीना कपूर खान से सैफ अली खान संग कुर्बान फिल्म में इंटीमेट सीन देने को लेकर सवाल किया गया। जिसका एक्ट्रेस ने काफी हैरान कर देने वाला जवाब दिया है।

‘हम पहले से डेट कर रहे थे’

दरअसल हाल ही में करीना कपूर खान सिद्धार्थ मल्होत्रा के राउंडटेबल का हिस्सा बनीं। जहां एक्टर ने उनसे सैफ संग फिल्म में इंटीमेट होने को लेकर सवाल किया। जिसपर एक्ट्रेस ने हंसते हुए कहा कि “मुझे कोई परेशानी नहीं हुई क्योंकि हम दोनों पहले से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। हम दोनों ने कुर्बान के लिए साथ में ऑडिशन दिया था, तो हम दोनों के लिए चीजें काफी स्मूथ रहीं। इसमें कुछ भी ऐसा नहीं था जो हम नहीं कर सकते थे। कैमराज के सामने हम दोनों की एक-दूसरे के साथ कम्फर्टेबल थे। कोई दिक्कत नहीं थी।” तभी काजोल ने इस पर हंसते हुए कहा कि “वो इन दोनों का प्राइवेट ऑडिशन था।”

सैफ अली खान से इस वजह से की थी शादी

वहीं करीना कपूर ने ‘द डर्टी’ मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू में सैफ अली खान संग शादी करने की वजह के बारे में बताया था कि “अब आपके शादी करने की वजह यह हो गई है कि आप एक बच्चा पैदा करना चाहते हैं, है ना? मेरा मतलब है अगर ऐसा न हो तो आप बस एक साथ रह सकते हैं। सैफ और मैं पांच साल तक एक साथ रहे, इसलिए जब हमने अगला कदम उठाया, तो ऐसा इसलिए था क्योंकि हम बच्चे पैदा करना चाहते थे।” बता दें कि करीना कपूर और सैफ अली खान ने 2016 में अपने पहले बेटे, तैमूर अली खान और 2021 में दूसरे बेटे, जेह अली खान का स्वागत किया। 

करीना कपूर वर्कफ्रंट

वहीं करीना कपूर खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में वह नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘जाने जां’ में नजर आई थीं। इस फिल्म का निर्देशन सुजॉय घोष ने किया था। इस फिल्म में करीना कपूर के अलावा जयदीप अहलावत और विजय वर्मा अहम भूमिका में थे। अब वह जल्द ही रोहित शेट्टी की ‘सिंघम 3’ में नजर आएंगी।