बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान इन दिनों अपनी अप कमिंग फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ की शूटिंग में बिजी चल रही हैं। इस सिलसिले में कुछ दिन पहले वह फिल्म के कुछ सीन शूट करने के लिए दिल्ली पहुंची थी। करीना इस दौरान मुंबई से दिल्ली जाते हुए एयरपोर्ट पर देखी गईं। वहीं उनके साथ उनके नन्हे उस्तात तैमूर अली खान पटौदी भी थे। तैमूर और उनकी मॉम की ये एयरपोर्ट वाली पिक्चर्स इंटरनेट पर खूब वायरल हुईं। वहीं सोशल मीडिया पर तैमूर के फैंस ने इन तस्वीरों को खूब शेयर किया। अब मॉम करीना ने दिल्ली में जल्दी ही अपनी शूटिंग निपटा ली और तैमूर के साथ वापस मुंबई आ पहुंची।
करीना कपूर और बेटे तामूर अली खान इस बार फिर एयरपोर्ट पर नजर आए। पिछली बार तैमूर मुंबई एयरपोर्ट पर रोते हुए नजर आए थ। शायद उनका मूड ठीक नहीं था। लेकिन इस बार तैमूर मॉम करीना की गोद में काफी खुश नजर आए। जहां करीना हाफ फॉर्मल में नजर आईं वहीं उनके क्यूट बेटे तैमूर ब्लू चैक शर्ट और ब्लू जींस में दिखाई दिए। इससे पहले करीना ने दिल्ली में फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ के शूट के बीच एक वीडियो सोशल नेटवर्क पर पोस्ट किया था।
A post shared by Taimur Ali Khan Pataudi (@thetaimuralikhan) on
करीना ने जो वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया वह खूब वायरल हुआ। साथ ही लोगों को यह वीडियो खूब पसंद भी आया। वीडियो में करीना अपने बेटे तैमूर को लेकर कह रही हैं, कि लोग जानना चाहते होंगे कि तैमूर आखिर कहां है। फिर करीना मजाकिया अंदाज में कहती हैं कि तैमूर सेट पर बैन है।
A post shared by BOLLYWOOD PEOPLE@peopleofbollywood) on
A post shared by Taimur Ali Khan Pataudi (@taimuralikhanpataudi_) on
A post shared by Taimur Ali Khan Pataudi (@thetaimuralikhan) on
A post shared by Taimur Ali Khan Pataudi (@thetaimuralikhan) on
A post shared by Taimur Ali Khan Pataudi (@thetaimuralikhan) on