Kareena Kapoor Khan: बॉलीवुड की बेस्ट एक्ट्रेस में से एक गिनी जानी वालीं करीना कपूर खान इन दिनों डीआईडी (Dance India Dance) सीजन 7 में जज के तौर पर नजर आ रही हैं। अपने स्टाइल और एटीट्यूड के लिए मशहूर एक्ट्रेस करीना कपूर खान इस शो में अपने स्टाइल के जलवे बिखेरती रहती हैं। इस हफ्ते करीना कपूर सिजलिंग शिमरी साड़ी में नजर आने वाली हैं। डीआईडी के इस हफ्ते के एपिसोड की शूटिंग पूरी करने के लिए पहुंची करीना ने इस दौरान न्यूड कलर की शिमरी साड़ी पहनी हुई थी। साड़ी में करीना बेहद खूबसूरत लग रही हैं। करीना के इस लुक को लेकर एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रही हैं।
करीना को ट्रोल करने वालों का कहना है कि ‘करीना डांस रिएलिटी शो में इस तरह से बनकर क्यों आती है जैसे कि वह पार्टी में जा रही है।’ तो कोई कहता ‘करीना हमेशा पार्टी करने के लिए तैयार रहती हैं।’ किसी ने करीना को लेकर कहा कि ‘रिएलिटी शो में कैसे कपड़े पहने जाते हैं जाकर माधुरी दीक्षित से सीख कर आओ।’
तो कोई करीना के एटीट्यूड को लेकर फब्तियां कसते नजर आया। एक यूजर कहता- ‘नहीं आखिर ऐसा है क्या, कहां का घमंड है इसे’। तो किसी ने करीना को ‘बुढ़िया’ कहकर पुकारा। कोई कहता, ‘करीना से अच्छी तो करिश्मा है कितनी हंबल है वह हमेशा मुस्कुराती है। ये तो हमेशा कैमरा के आगे ही स्माइल करती है, लोगों को देख कर।’
बता दें, आखिरी बार करीना कपूर खान फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ में ही नजर आई थीं। करीना कपूर जल्द ही अक्षय कुमार के साथ फिल्म गुड न्यूज में नजर आएंगी। फिल्म में करीना और अक्षय के अलावा दिलजीत दोसांझ भी होगे।
कुछ वक्त पहले ही दिलजीत की कृति सेनन और वरुण शर्मा संग फिल्म ‘अर्जुन पटियाला’ आई है। फिल्म दर्शकों को कुछ खास नहीं भायी लेकिन करीना और अक्षय संग दिलजीत की इस फिल्म का फैंस इंतजार कर रहे हैं।