90 के दशक में सैफ अली खान (Saif Ali khan) और करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) की जोड़ी को फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ में देखा गया था। इसमें दोनों की केमिस्ट्री ने फैंस का दिल जीत लिया था। फिल्म तो हिट रही साथ ही उनकी जोड़ी को भी दर्शकों से खूब प्यार मिला था। लेकिन, उनके बारे में बहुत कम ही लोग जानते होंगे कि सैफ अली खान को लोलो यानी कि करिश्मा से जलन होती है। इसका खुलासा खुद करीना कपूर ने खुलासा किया है। उन्होंने इस जलन की वजह के बारे में भी बताया है। चलिए बताते हैं इस किस्से के बारे में।

दरअसल, करीना कपूर हाल ही में कपिल शर्मा के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा’ में शिरकत की थी। इस दौरान बॉलीवुड की बेबो ने पर्सनल लाइफ और इन्वेंशन पर खुलकर बात की। उनके साथ एक्ट्रेस और उनकी बड़ी बहन करिश्मा कपूर भी साथ दिखीं। दोनों ने खूब मजेदार बातें की। इसी बातचीत में करीना ने सैफ को लेकर खुलासा किया कि वो करिश्मा कपूर से जलते हैं। इसके पीछे की वजह के बारे में भी बात की।

बातचीत में कपिल शर्मा ने कपूर सिस्टर्स से सवाल किया था कि क्या वो हर हफ्ते मिलती हैं? इसके जवाब में करीना ने कहा कि अगर वो शूट पर नहीं होती हैं तो करिश्मा से मिलती हैं। फिर एक्ट्रेस बताती हैं कि उनके पति सैफ सबसे ज्यादा लोलो (करिश्मा) से जलते हैं। वो हमेशा करीना को शिकायत करते हैं कि वो उनसे ज्यादा करिश्मा से बातें करती हैं। इसकी वजह से सैफ को लगता है कि वो करिश्मा के साथ ही रहती हैं।

सुबह से लेकर रात तक होती है बात

करीना आगे बहन करिश्मा के साथ अपनी बॉन्डिंग को लेकर कहती हैं कि वो दोनों बहुत क्लोज हैं और दिन भर में 3-4 बार कॉल पर बात कर लेती हैं। दोनों पेरेंट्स के बारे में तो कभी कुछ हो जाए तो उस पर चर्चा करती हैं। दोनों कई बार कुक तो कई बार बच्चों के बारे में भी बातें करती हैं। करीना बताती हैं कि उनकी बात सुबह शुरू होती है और रात होने तक खत्म हो जाती है।

सैफ-करीना की डेटिंग की खबरों से शॉक्ड थीं करिश्मा

इसके साथ ही कपिल शर्मा के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में करिश्मा कपूर ने सैफ अली खान और करीना कपूर की डेटिंग की खबर पर अपने रिएक्शन के बारे में भी बताया। उन्होंने इस बातचीत में खुलासा किया कि जब करीना ने बहन से अपने और सैफ के रिश्ते के बारे में बताया तो वो लंदन में थीं। ऐसे में करिश्मा उनकी डेटिंग की खबरें सुनकर शॉक्ड थीं। ये बातचीत आगे बढ़ी तो कपिल ने करिश्मा से उनकी नापसंद फिल्म और सेलिब्रिटी क्रश के बारे में सवाल किया था तो इस पर करीना ने सलमान खान का नाम लिया था।