Kareena Kapoor Khan Dance India Dance Set: करीना कपूर खान इन दिनों टीवी के डांसिंग रिएलिटी शो ‘डांस इंडिया डांस’ में जज की भूमिका अदा कर रही हैं। ऐसे में करीना के रिएलिटी शो के सेट से वीडियोज और तस्वीरें सामने आती रहती हैं। करीना का डांस इंडिया डांस के सेट से एक वीडियो सामने आया है। जिसपर सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
वीडियो में करीना ‘डांस इंडिया डांस’ के सेट पर जाते हुए नजर आ रही हैं। तभी फोटोग्राफर्स करीना ने उन्हें सामने देखने के लिए कहते हैं। ग्रीन-ब्लैक कलर के गाउन में करीना हल्का से मुस्कुराते हुए मुंह फेर लेती हैं और वहां से निकल जाती हैं। करीना के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट्स की बौछार लगा दी है।
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- यह हमेशा इतने वियर्ड फेस क्यों बनाती है? वहीं एक अन्य यूजर लिखता है- इसके पास इतना एडीट्यूड क्यों है, यह अच्छा नहीं है। वहीं एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा- मीडिया को देखते ही एक्सप्रेशन्स चेंज। वहीं एक इंस्टा यूजर लिखता है- मुंह में रजनीगंधा कदमों में दुनिया। एक यूजर ने लिखा- एडीट्यूड तो देखो इनका। करीना के इस वीडियो को जाने-माने फोटो जर्नलिस्ट विरल भियानी ने शेयर किया है।
करियर की बात करें तो करीना कपूर को आखिरी बार ‘वीरे डी वेडिंग’ में देखा गया था। इस फिल्म में सोनम कपूर और स्वरा भास्कर भी लीड भूमिका में थीं। वहीं करीना की अपकमिंग फिल्म धर्मा प्रोड्क्शन के बैनर तले बनने वाली फिल्म ‘तख्त’ है। इस फिल्म में आलिया भट्ट, अनिल कपूर और जाह्नवी कपूर समेत कई बड़े स्टार्स होंगे।
(और Entertainment News पढ़ें)