Kareena Kapoor Khan: खूबसूरती और कॉन्फिडेंस से भरपूर एक्ट्रेस करीना कपूर खान बताती हैं कि इंडस्ट्री में ढेर सारी इंसिक्योरिटी है। वह कहती हैं कि हर कोई यही चाहता है कि वह पोस्टर पर आए, पूरी फिल्म में एक हिरोइन ही हो सेंटर में। वही खूबसूरत लगनी चाहिए आदि।

करीना कपूर खान ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में बताया- ‘मुझे कई लोगों ने फिल्में साइन करने को लेकर बोला कि करियर के पीक पर इसे चूज मत करो, उसे चूज मत करो। ऐसे लोग हमेशा आसपास रहते हैं। उन्हें ये समझना चाहिए कि एक एक्टर जो करना चाहता है उन्हें करने दिया जाए, हमें डिसाइड करने दिया जाए। ये हमारा अधिकार है, जिस काम को हम एंजॉय करें हमें वो करना है।’

करीना कपूर आगे कहती हैं- ‘अगर मुझे लगता है कि मैं इस फिल्म को या फिर फिल्म में छोटे से पार्ट को निभा कर कुछ अच्छा और नया कर सकती हूं तो क्यों नहीं? रोल की लेंथ से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ाता। मुझे 2 से 2.30 घंटे नहीं चाहिए अपने टैलेंट को प्रूव करने के लिए मैं 2 या 5 मिनट के रोल में भी ये कर सकती हूं।’

करीना ने आगे कहा- ‘मुझे कोई इस तरह की इंसिक्योरिटी नहीं है कि नहीं नहीं मुझे इस फिल्म में मेन लीड रोल ही चाहिए। मैं ही इस फिल्म की हिरोइन बनूंगी। पूरी फिल्म में बस मुझे ही हिरोइन बनना है। अब मैं इससे परे सोचती हूं। मुझे ऐसी भी कोई इंसिक्योरिटी नहीं है कि फिल्म में मेरे तीन गाने हैं तो मुझे खूबसूरत दिखता है, मेरे ऐब्स दिखने चाहिए या पोस्टर में मैं ही होनी चाहिए हूं। ट्रस्ट करो मुझे.. सब यही चाहते हैं। लेकिन मैं ये सब नहीं सोचती।’

https://www.youtube.com/watch?v=irEJMBZbZbU

एक इंटरव्यू में करीना ने बताया था, ‘जब मैं अपने काम को लेकर जूझ रही थी उस वक्त सैफ ने मुझे थामा था। उनका मुझे काफी समर्थन मिला।’ अपने और सैफ के एज गैप को लेकर करीना ने कहा, ‘वह मुझसे 10 साल बड़े थे और दो बच्चों के पिता थे लेकिन मेरे लिए सिर्फ सैफ थे। यह सच है कि हम दोनों में काफी अंतर है वह काफी प्राइवेट पसंद इंसान हैं।’