Kareena Kapoor Khan and Saif Ali Khan: सोशल मीडिया पर करीना कपूर खान किसी भी प्लैटफॉर्म पर नहीं हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर करीना हमेशा चर्चा का विषय रहती हैं। हाल ही में करीना कपूर की पति सैफ अली खान के साथ कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। तस्वीरों में सैफ अली खान और करीना स्टाइल के साथ, साथ में खड़े दिख रहे हैं। तो वहीं सैफ की मूछें इस तस्वीर में चर्चा का विषय बन गईं जिन्हें करीना कपूर ने पकड़ा हुआ है।

ऐसे में सैफ-करीना की इन तस्वीरों को देख सोशल मीडिया यूजर्स कमेंटबाजी करते दिख रहे हैं। इस बीच कुछ लोग करीना कपूर खान को ट्रोल करते हुए भी नजर आए। करीना इन तस्वीरों में सैफ अली खान की मूछों से खेलती हुई दिख रही हैं, जिसे देख यूजर्स रिएक्ट करते दिखाई दिए। ऐसे में कुछ यूजर्स बेवजह कहते दिखे कि करीना के हाथ काफी मोटे हैं। तो कुछ को करीना के हाथ बहुत बड़े लगे, इसलिए वह कमेंट बॉक्स पर भी ऐसी बातें करते दिखे।

तो वहीं कुछ लोग सैफ और करीना के एज गैप को लेकर मजाक बनाने दिखाई दिए। इतना ही नहीं कई लोगों ने तो करीना को ओल्डएज कहना शुरू कर दिया। एक यूजर तो करीना को सैफ की मूछ पर हाथ लगाते देख कहता- ‘मैं जा रहा हूं उल्टी करने’। इसके अलावा इस कपल के चाहने वाले करीना -सैफ को सपोर्ट करते दिखाई दिए। करीना-सैफ के फैन्स कहते दिखे कि वह दोनों एक साथ बेहद खूबसूरत लग रहे हैं।

बता दें, तस्वीरों में करीना कपूर बहुत स्मार्ट लग रही हैं। ब्लैक टैंक टॉप और ब्लू डेनिम में करीना की खूबसूरती निखर कर आ रही है। वहीं सैफ अली खान भी काफी जॉली लुक में नजर आए। सैफ पिंक टी-शर्ट और ब्लू डेनिम में दिखाई दिए।

करीना सैफ साथ में (फोटोसोर्स: जूम इंस्टा)

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)