करीना कपूर खान प्रेग्‍नेंट हैं और दिसम्‍बर में वे मां बनेंगी। सैफ अली खान ने इस बात की पुष्टि की है। कई महीनों से अटकलें लग रही थी कि करीना मां बनने वाली हैं। लेकिन उन्‍होंने और सैफ ने इससे इनकार किया था। सैफ अली खान तीसरी बार पिता बनने जा रहे हैं। वहीं करीना कपूर पहली बार मां बनेंगी।

अर्जुन कपूर ने आधी रात करीना को किया फोन तो सैफ ने लगाई फटकार, जानें गुस्‍से में क्‍या बोले छोटे नवाब

सैफ अली खान की ओर से जारी बयान में कहा गया कि वे इस साल दिसंबर में अपने पहले बच्‍चे की उम्‍मीद कर रहे हैं। उन्‍होंने अपने शुभचिंतकों का भी धन्‍यवाद दिया। साथ ही मीडिया को भी संयम दिखाने के लिए शुक्रिया कहा। बता दें कि करीना कपूर सैफ की दूसरी बीवी हैं। इससे पहले सैफ ने अमृता सिंह से शादी की थी। बाद में दोनों का तलाक हो गया था।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के पोते से की सैफ अली की बेटी सारा ने सगाई, वायरल हुई Promise Ring

अमृता सिंह से सैफ के दो बच्‍चे हैं। बेटा इब्राहिम और बेटी सारा। खबरों के अनुसार इब्राहिम जल्‍द ही फिल्‍मों में कदम रखने वाले हैं।

सारा ने पिता सैफ अली खान के साथ खेला टेनिस, फैशन डिजाइनर ने कहा- वह बेहद खूबसूरत हैं

(Photo Source: Instagram)