-
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के बेटी सारा खान पिछले कई दिनों से खबरों में चर्चा का विषय बनी हुई हैं। कभी फिल्म में अपनी एंट्री को लेकर तो कभी ब्यॉयफ्रेंड के साथ डेटिंग को लेकर।
-
लेकिन इस बार सारा ब्यॉयफ्रेंड संग सगाई को लेकर सुर्खियों में हैं।
-
जी हां, सारा ने कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार शिंदे के पोते वीर पहरिया से सगाई कर ली है। गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से सारा और वीर एक दूसरे के साथ कई जगह देखे हए।
-
गौरतलब है कि ये एक बार किस करते भी नजर आ चुके हैं।
सारा ने एक इंटरव्यू में वीर की तारीफ करते हुए कहा था कि उन्हें रोड का डोसा खाने में कोई दिक्कत नहीं है। वह बहुत ही संवेदनशील हैं और ऐसे लड़के हैं, जिनके साथ आप बीच पर वॉक करना चाहेंगे। -
लेकिन दोनों की सगाई के कयास उस वक्त से लगाए जा रहे हैं जब सारा मराठी फिल्म 'सैराट' की स्पेशल स्क्रीनिंग पर पहुंची थीं। इस दौरान ही वो थियेटर के बाहर मीडिया से अपना चेहरा छिपाती नजर आईं। लेकिन उन्होंने अपने हाथ ही उंगली में एक काफी कीमती रिंग पहनी, तभी से ये खबरें जारी हैं उन्होंने गुप-चुप तरीके से सगाई कर ली है।
फोटो में सारा के साथ नव्या नवेली और वीर। (file Pic Instagram) -
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तों सारा की इस रिंग को 'प्रॉमिस रिंग' भी बताया जा रहा है, जो सगाई से पहले एक दूसरे को कपल पहनाते हैं। हालांकि इसे सगाई वाली रिंग न करकर सीरियस रिलेशनसिप वाली रिंग कह सकते हैं।
आपको बता दें कि सारा, सैफ की पहली पत्नी अमृता राव की बेटी हैं। उन्होंने हाल ही में कोलंबिया यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन की डिग्री हासिल की है और मुंबई लौट आई हैं। -
हाल ही में सैफ के साथ टेनिस खेलती दिखी थीं। सारा के जल्द बॉलीवुड में कदम रखने की भी चर्चा है। रिपोर्टों की मानें तो करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से वो अपने करियर की शुरुआत करने वाली हैं।
