-
एक्टर अर्जुन कपूर और करीना कपूर जल्द ही 'की एंड का' मूवी के जरिए दर्शकों के सामने आए्ंगे। इसी बीच अर्जुन को करीना के पति सैफ अली खान के गुस्से का सामना करना पड़ा है। अर्जुन को एक फोन कॉल के चलते सैफ अली खान ने लंबा लेक्चर दे दिया। साथ ही सीनियर और जूनियर होने का अंतर भी साफ कर दिया। इस घटना के बाद से अर्जुन कपूर संभलकर कदम बढ़ा रहे हैं। जानिए क्या किया था अर्जुन कपूर ने
-
अर्जुन और करीना की फिल्म 'की एंड का' जल्द ही रीलिज होने वाली है। spotboye वेबसाइट के अनुुसार इसके चलते फिल्म से जुड़ा कुछ काम बाकी है। इस संबंध में अर्जुन ने करीना को फोन किया। अर्जुन ने रात 12 बजे के बाद करीना को फोन किया। करीना का फोन सैफ अली खान ने उठाया। सैफ को देर रात को फोन करना पसंद नहीं आया। रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने अर्जुन को बताया कि किसी विवाहित महिला को इतनी रात फोन करना सही नहीं है। साथ ही उन्हें ध्यान में रखना चाहिए कि करीना सीनियर है। इस लिहाज से उनका सम्मान भी करना चाहिए।
-
'की एंड का' मूवी का जब ट्रेलर सामने आया था तब भी खबरें आईं थी कि फिल्म में करीना कपूर के किस सींस के चलते सैफ अली खान नाराज हैं। हालांकि उस समय करीना ने कहा था कि सैफ फिल्म के प्रोमो से काफी खुश हैं। उन्हें फिल्म के सीन को लेकर कोई एतराज नहीं है। इस दौरान करीना ने अर्जुन कपूर को लेकर 'बोल्ड' बयान भी दे दिया था। आगे जानिए क्या था वो बयान
-
करीना ने 'की एंड का' का ट्रेलर जारी होने के बाद किसिंग सीन्स को लेकर पूछे गए सवालों के बोल्ड जवाब दिए थे। करीना ने कहा था कि अर्जुन कपूर अच्छे किसर है और उनसे प्रेम करती है। इस बयान पर अर्जुन कपूर ने खुशी जाहिर करते हुए डांस किया था।
-
करीना कपूर ने 'की एंड का' मूवी के लिए सैफ अली खान से किया वादा भी तोड़ दिया था। शादी के बाद करीना और सैफ ने फैसला किया था कि वे फिल्मों में किस सीन नहीं देंगे। हालांकि करीना ने 'की एंड का' के लिए इस फैसले को बदल दिया।
-
सैफ अली खान और करीना कपूर भी लव स्टोरी भी दिलचस्प है। करीना ने इस बारे में बताया था कि टशन फिल्म के दौरान सैफ लद्दाख में स्विमिंग पूल के किनारे जींस में लेटे हुए थे। मुझे उस रूप में वह काफी हॉट लगे। इसके बाद हम दोस्त बन गए। बता दें कि इस फिल्म से पहले दोनों ने एलओसी और ओंकारा में भी काम किया था।
-
सैफ भी करीना को काफी सम्मान देते हैं। उन्होंने बताया था कि एक बार करीना उनसे मिलने के लिए लद्दाख से कारगिल तक सर्दियों में कार से आ गई थी। करीना के प्रति प्यार दर्शाने के लिए सैफ ने अपने बाएं हाथ पर करीना का टैटू भी बना रखा है। 5 साल तक अफेयर के बाद सैफ और करीना ने शादी की थी। इसके बाद से दोनों ने फिल्मों में हॉट सीन देने से दूरी बना ली थी।
-
करीना कपूर ने कुर्बान फिल्म में सैफ अली खान के साथ काफी इंटीमेट सीन दिए थे। इसमें वह सैफ के साथ टॉपलेस भी नजर आई थी। आगे पढिए कई सितारों को किस कर चुकी हैं करीना
-
करीना कपूर हालांकि पहले भी फिल्मों में बोल्ड और किस सीन देती आईं है। उन्होंने कभी भी इस तरह के सीन से हिचक नहीं दिखाई। करीना और सैफ ने 2012 में शादी की थी।
-
करीना कपूर ने अपनी लगभग सभी फिल्मों में किस सीन दिए हैं। करीना ने अक्षय कुमार, आमिर खान, शाहिद कपूर, फरदीन खान के साथ किस सीन दिए हैं। अक्षय कुमार के साथ कमबख्त इश्क में तो करीना ने काफी किस सीन दिए थे।
-
बॉलीवुड में साइज जीरो के चलन का क्रेडिट भी करीना को ही जाता है। टशन मूवी के लिए उन्होंने वजन घटाया था। इस फिल्म में वह पहली बार बिकनी में भी नजर आई थी। इसके बाद कई एक्ट्रेसेज ने इस ट्रेंड को फॉलो किया था।
-
करीना कपूर की गिनती मोस्ट फैशनेबल बॉलीवुड एक्ट्रेसेज में भी होती है। वे कई प्रोडक्ट्स को एंडॉर्स करती हैं।
