Kareena Kapoor Khan: करीना कपूर खान अपने स्टाइल स्टेटमेंट से हमेशा सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करती हैं। यहां तक की अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान भी एक्ट्रेस काफी सुर्खियों में छाई रही थीं। करीना कपूर खान गर्भावस्था में भी लगातार काम करती नजर आई थीं। ऐसे में करीना ने अपने फैन्स को ये संदेश दिया था कि महिलाएं किसी भी अवस्था में कमजोर नहीं होती हैं। हाल ही में करीना की कुछ और तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। तस्वीरों में करीना का बेबी बंप नजर आ रहा है।

ऐसे में करीना फैन्स के मन में सवाल आने लगे कि क्या करीना फिर से मां बनने वाली हैं? आपको बता दें, ऐसा कुछ नहीं है। करीना रियल लाइफ में नहीं बल्कि रील लाइफ में प्रेग्नेंट हैं। दरअसल, ये तस्वीरें करीना की अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के दौरान की हैं। करीना फिल्म ‘गुड न्यूज’ में नजर आएंगी। इन तस्वीरों में करीना ग्रे टीशर्ट-पजामा और स्लीपर्स में नजर आ रही हैं। करीना अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गुड न्यूज’ के लुक में हैं। इस फिल्म में करीना कपूर के अपोजिट अक्षय कुमार होंगे।

इस फिल्म की कहानी सेरोगेसी के इर्द-गिर्द घूमेगी। इससे पहले भी सेरोगेसी पर फिल्में बन चुकी हैं। साल 2002 में आई सुष्मिता सेन स्टारर फिल्म ‘फिलहाल’ सेरोगेसी पर थी। यह फिल्म मेघना गुलजार ने बनाई थी, जिसमें तब्बू भी थीं। फिल्म में पलाश सेन, संजय सूरी और शिवाजी भी थे। इसके अलावा सलमान, रानी मुखर्जी और प्रीति जिंटा की फिल्म ‘चोरी चोरी चुपके-चुपके’ में भी सेरोगेसी को दिखाया गया था।

करीना की ये तस्वीरे सोशल मीडिया पर सामने आने से फिल्म गुड न्यूज काफी चर्चा में आ गई है। इस फिल्म में करीना के साथ पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी भी होंगे।

फिल्म जल्द ही दर्शकों के सामने आएगी। करण जौहर ने इस फिल्म की रिलीज डेट ट्वीट कर बताई थी। 19 जुलाई 2019 को फिल्म रिलीज होगी। इससे पहले करीना और अक्षय फिल्म गब्बर और कम्बख्त इश्क में भी नजर आ चुके हैं। करीना और आक्षय फिल्म टशन में भी साथ थे।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)