बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर इन दिनों अपनी फिल्म ‘जाने जान’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म का एक्ट्रेस जमकर प्रमोशन कर रही है। अब हाल ही में करीना ने द इंडियन एक्सप्रेस के एक्सप्रेस अड्डा कार्यक्रम में शिरकत की।

जहां उन्होंने तमाम मुद्दों पर चर्चा की इसी दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे उनके बेटे तैमूर के नाम को लेकर विवाद खड़ा हो गया था। करीना ने खुलासा किया कि शुरुआत में उन्हें काफी मुश्किलों को सामना करना पड़ा था।

हमारा इरादा किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था

दरअसल करीना कपूर खान और सैफ अली खान ने साल 2016 में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया था। जिसका नाम उन्होंने तैमूर रखा है, लेकिन जैसे ही कपल ने अपने बच्चे के नाम की घोषणा की लोग उन्हें बुरी तरह ट्रोल करने लगे। इस पर करीना ने कहा कि “मैं नहीं चाहती कि कोई भी मां या किसी बच्चे को ऐसी चीजों से गुज़रना पड़ेगा। मुझे अभी भी यह सब बहुत परेशान करता है कि आखिर हमें निशाना क्यों बनाया गया था। हमारा इरादा किसी को ठेस पहुंचाने या कुछ भी करने का नहीं था। मुझे लगता है कि हमें बोलने की आज़ादी है, हम जो करना चाहते हैं उसकी आज़ादी है, सैफ और मैं दोनों ही इस पर बहुत दृढ़ता से विश्वास करते हैं।”

करीना ने बताया तैमूर के नाम का मतलब

करीना ने आगे कहा कि “तैमूर का मतलब ‘लौह पुरुष’ है। और मुझे ये पसंद है। मैं एक ऐसे बेटे को पाकर खुश हूं जो लौह पुरुष की तरह मजबूत है। असल में सैफ के पहले बचपन के दोस्त का नाम तैमूर था। और उन्होंने सोचा था कि अगर उन्हें बेटा होगा तो वह उसका नाम तैमूर रखना चाहेंगे। दरअसल सैफ ने मुझे बताया था कि वह अपने एक दोस्त के साथ बड़े हुए, और उन्हें हमेशा उसका नाम पसंद आया। इसलिए सैफ चाहते थे कि जब हमारा बेटा होगा तो उसका नाम वह अपने पहले दोस्त के नाम पर रखेंगे। और ठीक इसी तरह से ‘तैमूर’ नाम रखा गया। इस नाम का किसी भी इतिहासिक व्यक्ति से कोई लेना-देना नही है।”

मैं सदमे में थी

करीना कपूर ने आगे कहा कि “जब नाम को लेकर कंट्रोवर्सी शुरू हुई तो मैं थोड़ा सदमे में आ गई थी। लेकिन मैंने और सैफ ने इस पर चुप रहने का फैंसला किया था, और सौभाग्य से मुझे लगता है कि हमारे स्ट्रॉग होने और चुप रहने के कारण ही यह सब जल्दी खत्म हो गया। यह बहुत कठिन था, लेकिन मुझे लगता है कि सैफ और मैंने दोनों ने इसे बहुत अच्छे से हैंडल किया। क्योंकि हमने वास्तव में कभी इस पर बात नहीं की, या कुछ भी नहीं कहा। हमने बस जो किया उस पर विश्वास किया और हम सिर्फ अपने बच्चे का एक सुंदर नाम रखने में विश्वास करते थे।”

यहां देखिए पूरा वीडियो