बॉलीवुड की बेबो यानी कि करीना कपूर खान एक बार फिर से चर्चा में हैं और इस बार वजह एक AI-जनरेटेड वीडियो है। करीना का ये वीडियो पाकिस्तान से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में करीना कपूर को पाकिस्तान के कराची में चल रही एक रेव पार्टी में डांस करते हुए दिखाया गया है। ये वीडियो AI जेनरेटेड है और खराब क्वालिटी और अजीबोगरीब प्रजेंटेशन ने करीना के फैंस को निराश कर दिया। यह वीडियो डीजे हमजा हैरिस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है, वीडियो की शुरुआत में एक टेक्स्ट फ्लैश होता है, जिसमें लिखा है, ”आप कराची, पाकिस्तान में एक रेव पार्टी में हैं और करीना कपूर आपके सामने डांस करने लगती हैं।” वीडियो में करीना का AI अवतार फॉर्मल कपड़ों में डांस कर रहा है और बैकग्राउंड में उनकी फिल्म कभी खुशी कभी गम का आइकॉनिक “पू” वाला डायलॉग भी सुनाई देता है।
वीडियो की क्वालिटी और करीना का बिगड़ा हुआ चेहरा देखकर फैंस का गुस्सा फूट रहा है। उनका डांस मूव्स भी बेहद खराब है जिसकी वजह से फैंस ने नाराजगी जाहिर की है। एक यूजर ने कमेंट किया, “ये एनिमेशन इतना खराब है, और करीना ऐसा क्यों लग रही हैं जैसे वो ऑफिस जा रही हों?” एक दूसरे फैन ने लिखा, “करीना इसे देखे उससे पहले इसे डिलीट कर दो प्लीज।” तीसरे यूजर ने मजाक में कहा, “इतने बुरे डांस मूव्स! बेबो को गुस्सा आ जाएगा।”
यहां देखें वायरल वीडियो
‘माँ घर चलाती थीं, पापा तो शौक के लिए क्रिकेट खेलते थे, तब इसमें पैसे नहीं थे’: सोहा अली खान
करीना कपूर के भारतीय फैंस ने डीजे हमजा से अपील की है कि वो ये वीडियो हटा ले। कई लोगों का कहना है कि इस तरह से एक दिवा का मजाक बनाना ठीक नहीं है, ये तकनीकि का गलत इस्तेमाल है। सोशल मीडिया पर कुछ लोग इसे फनी भी कह रहे हैं लेकिन ज्यादातर लोग इसे करीना का अपमान कह रहे हैं।
यह पहली बार नहीं है जब किसी सेलिब्रिटी का AI-जनरेटेड वीडियो इस तरह से वायरल हुआ हो। हालिया समय में कई डीपफेक वीडियो वायरल हुए हैं और AI तकनीक के जरिए सेलिब्रिटीज के चेहरों को किसी भी वीडियो में जोड़कर वायरल कर दिया जाता है। कई एक्टर्स ने इस पर आपत्ति जताई है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना कपूर जल्द ही मेघना गुलजार की फिल्म दायरा में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ मलयालम सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन भी अहम रोल निभा सकते हैं। खबरें हैं कि वो पुलिस ऑफिसर का रोल निभाएंगे। आखिरी बार करीना कपूर को द बकिंघम मर्डर्स में देखा गया था जिसे दर्शकों और क्रिटिक्स से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। इस फिल्म के डायरेक्टर हंसल मेहता ने हाल ही में एक इवेंट में करीना के साथ दोबारा काम करने की इच्छा जताई। मिड-डे से बात करते हुए हंसल मेहता ने कहा, “मैं हर स्क्रिप्ट देखते वक्त सोचता हूं कि क्या इसमें करीना के लिए कुछ हो सकता है। वह सेट पर सबसे ज्यादा तैयार रहने वाली एक्ट्रेस हैं। वह एक बड़ी स्टार हैं, लेकिन उनके साथ काम करना उतना ही आसान है जितना प्रतीक गांधी या राजकुमार राव के साथ।”
हाल ही में एक इंटरव्यू में करीना कपूर खान ने बताया था कि प्रेग्नेंसी के वक्त उनका वजन 20 किलो बढ़ गया था जिसकी वजह से उन्हें डॉक्टर्स ने कम खाने की सलाह दी थी, यहां क्लिक करके आप पूरी खबर पढ़ सकते हैं।