kareena kapoor shouted at dia mirza: करीना कपूर खान अपनी एक्टिंग के अलावा अपने स्वभाव के कारण भी चर्चा में रहती हैं। फिल्म ‘अजनबी’ की शूटिंग के दौरान बिपाशा बसु के साथ कैट फाइट के बाद करीना दिया मिर्जा से भी बदतमीजी कर चुकी हैं। इस बात का खुलासा खुद दिया मिर्जा ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था। दिया मिर्जा ने बताया कि करीना कपूर एक ड्रेस के कारण उनपर भड़क उठीं और सबके सामने बोली थीं कि तू होती कौन है?
दिया मिर्जा ने बताया था, ”सहारा ग्रुप की ओर से लखनऊ में एक इवेंट आयोजित किया गया था। इस इवेंट में उर्मिला मातोंडकर, नमृता शिरोडकर के अलावा मैं भी मौजूद थी। हमें इस इवेंट के लिए कॉटन सलवार कमीज नेशनल फ्लैग के साथ पहननी थी। करीना घाघरा चोली को हैवी ज्वेलरी के साथ पहनना चाहती थीं जो कि उन्होंने स्पेशल तौर पर खुद के लिए बनवाया था।”
दिया ने आगे कहा था, ”सभी लोगों के अलावा करीना ने सलवार-कमीज पहनने से इंकार कर दिया। नमृता शिरोडकर इस बात से काफी परेशान थीं कि करीना जरूरत के मुताबिक ड्रेस नहीं पहन रही हैं। मैंने नमृता से कहा कि वह उनकी ड्रेस को लेकर बाहर चली जाएं, ताकि हम इस मामले को अकेले में सुलझा सकें।” दिया ने आगे कहा था, ”अचानक से करीना को कुछ हुआ। वह मुझे घूरने लगीं और उन्होंने ऊंची आवाज में कहा कि तू होती कौन है? तुमने नमृता को सलाह दी। मैं इस बात से काफी अपसेट हो गई और वहां से बिना कुछ कहे निकल गई।”
दिया ने बताया था कि एक घंटे के बाद करीना ऐसा बर्ताव कर रही थीं कि मानो कुछ हुआ ही नहीं है। दिया ने कहा था, ”डेढ़ घंटे के बाद करीना का सिक्योरिटी जतिन ने मेरे रूम का दरवाजा खटखटाया और कहा कि करीना जानना चाहती हैं कि मैं कहां पर तैयार होंगी। कुछ मिनट के बाद करीना ऐसा बर्ताव कर रही थीं कि कुछ हुआ ही नहीं है।”