करीना कपूर और आलिया भट्ट दोनों ही बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। दोनों की ही इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान है। इनके बीच प्रोफेशनल लाइफ का रिश्ता तो है ही साथ निजी जिंदगी में भी दोनों के बीच पारिवारिक रिश्ता है। दोनों एक्ट्रेस ननद-भाभी का रिश्ता साझा करती हैं। अब इसी बीच इंडस्ट्री की फेमस ननद भाभी ने लग्जरी कार खरीदी है, जिसे लेकर वो सुर्खियों में आ गई हैं। बताया जा रहा है कि इनकी लग्जरी कार की कीमत करोड़ों में है। आलिया और करीना ने अपनी पंसदीदा कार नवरात्रि के मौके पर खरीदी है। ऐसे में चलिए बताते हैं किसने कौन सी गाड़ी खरीदी है और इसकी कीमत क्या है?
करीना कपूर ने आलिया भट्ट से पहले अपनी नई और लग्जरी कार खरीदी है। ‘बेबो’ का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया था, जिसमें उनकी नई कार की पहली झलक देखने के लिए मिली थी। करीना ने नवरात्रि के मौके पर व्हाइट लग्जरी कार Land Rover Defender 110 SUV खरीदी है, जिसकी कीमत 1.2 करोड़ रुपए बताई जा रही है। इससे पहले भी करीना के पास कई लग्जरी और महंगी गाड़ियां रही हैं। उनके पास इस नई कार के अलावा मर्सिडीज बेंज एस क्लास, रेंज रोवर वोग, बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज और अन्य SUVs कारें हैं।
आलिया भट्ट का इस कार पर आया दिल
वहीं, आलिया भट्ट ने हाल ही में फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के लिए नेशनल अवॉर्ड जीता। इस अवॉर्ड को पाने के बाद उन्होंने नवरात्रि के शुभ अवसर पर ब्रैंड न्यू कार खरीदी है। उनकी नई कार का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें कार की पहली झलक देखने के लिए मिली है। ये फूल माले से सजी, ब्लैक कार है, जिसकी कीमत 3.81 करोड़ रुपए बताई जा रही है। अब अगर आलिया की कार की बात की जाए कि उन्होंने खरीदी कौन सी है तो बता दें कि एक्ट्रेस के कार कलेक्शन की लिस्ट में रेंज रोवर की Autobiography Long Wheel शामिल हुई है।
बहरहाल, अगर आलिया भट्ट और करीना कपूर के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो करीना ‘सिंघम-3’ में नजर आने वाली हैं। ये मल्टीस्टारर फिल्म है, जिसमें उनके अलावा दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार और अजय देवगन लीड रोल में दिखाई देने वाले हैं। फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी कर रहे हैं। इसके साथ ही आलिया की अपकमिंग फिल्मों पर नजर डालें तो इसमें ‘बैजू बावरा’, ‘तख्त’ और ‘ब्रह्मास्त्र-2’ जैसी मूवीज में नजर आने वाली हैं। उन्हें आखिरी बार रणवीर सिंह के साथ फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में देखा गया था।