सैफ अली खान और करीना कपूर खान ने कुछ वक्त पहले ही नया घर लिया था। जहां करीना कपूर अपने नए फ्लैट के किचन से कुकिंग करती भी दिखाई दी थीं। हाल ही में सैफ अली खान ने खुलासा किया है कि एक बार करीना औऱ सैफ के घर में एक अंजान महिला आ धमकी। वह महिला उनके घर के अंदर तक घुस गई थी। उस वक्त सैफ और करीना उस महिला को देखते ही रह गए थे। वहीं सैफ ने ये भी बताया कि उस बात से करीना बेहद नाराज हो गई थीं।
सैफ अली खान ने एक इंटरव्यू में खुलासा कर बताया कि ‘कई साल पहले किसी ने मुझे खून से एक लेटर लिखा। क्योंकि मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी में भी ऐसा ही एक सीन था। तो वो लेटर मुझे मिला। उसमें लिखा था- ये मेरा खून है।’
इसके बाद सैफ ने एक और घटना का जिक्र किया जिसमें उन्होंने कहा कि एक दिन उनके घर की डोरबेल बजी। दरवाजा खुला तो देखा कि एक महिला दरवाजे पर खड़ी थी। उस महिला को देख कर सैफ अली खान के पसीने छूट गए। सैफ ने बताया- ‘दरवाजा खुला और वो महिला झट से घर के अंदर घुस गई। वो मुझे देख रही थी। कुछ सेकेंड बाद उसने कहा- ‘ओह, तो यहां रहते हो तुम।’
सैफ ने आगे खुलासा किया, मुझे कुछ नहीं पता वो सीधे मेरे घर के अंदर आई वो भी पूरे कॉन्फिडेंस के साथ। वह अच्छी खासी दिख रही थी, वेल ड्रेस्ड थी। उसके साथ कोई परेशानी-दिक्कत भी नजर नहीं आ रही थी। ऐसे में किसी ने उसे आने से रोका भी नहीं। उसने बेल बजाई, दरवाजा खुला तो वो सीधा अंदर आ धमकी।’
सैफ ने आगे कहा- ‘मैं और मेरी पत्नी हम दोनों उसे देखते ही रह गए। मैं उस दिन बहुत डर गया था। वहीं करीना बोलीं-तुम कुछ कहोगे? तो मुझे समझ नहीं आया कि मैं क्या कहूं? मैं सोच रहा था ‘क्या मैं इस इंसान को जानता हूं?’ फिर कुछ देर रुक कर मैंने कहा- ‘आपको यहां से जाना चाहिए। आप क्या कर रही हैं यहां?’ तो वो बहुत आसानी से बोली- ओके! और फिर वो मुड़ी और वापस चली गई।’
बता दें, सैफ अली खान और रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ जल्द ही रिलीज होने जा रही है। सैफ-रानी अपनी फिल्म के प्रमोशन में जोरो शोरों से जुटे हुए हैं। सैफ ने एक और घटना का जिक्र किया था जिसमें उन्होंने बताया था कि रानी और सैफ का एक किसिंग सीन था जो कि एक फिल्म में करना था वह उनका वर्स्ट किसिंग सीन था।