सोशल मीडिया पर करीना कपूर और काजोल का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें दोनों गॉसिप करती नजर आ रही हैं। ये वीडियो तब का है जब दोनों यूं ही अचानक एक दूसरे को सड़क पर मिल गईं। बॉलीवुड की हस्तियां हों और मीडिया उन्हें अपने कैमरे में कैद ना करे, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। फिर क्या था दोनों मिलकर बातें करनें लगीं और पैपराजी ने उनका वीडियो बना लिया।
वीडियो मुंबई में ही महबूब स्टूडियो के बाहर का ही बताया जा रहा है। जहां दोनों एक दूसरे को मिलकर बेहद खुश नजर आ रही हैं। दोनों पूरे जोश के साथ एक-दूसरे से गॉसिप करती दिख रही हैं। दोनों की जो बातें कैमरा में कैद हुई हैं वो बहुत मजेदार हैं।
काजोल करीना से उनके बेटे जेह के बारे में पूछ रही हैं। जिसपर करीना बोल रही हैं, ओह गॉड एक साल का हो गया है। करीना उन्हें कह रही हैं कि हम सबको कोविड हुआ। काजोल भी कह रही हैं कि मुझे भी हुआ था।इसके बाद दोनों अजय देवगन की स्मोकिंग की आदत पर भी बात करते दिखे।
ये वीडियो वायरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की है। जिसपर लोगों के मजेदार कमेंट आ रहे हैं। हर्षित द्विवेदी नाम के एक यूजर ने लिखा, ”आओ बहनों चुगली करें।” इशिता ने लिखा, ” देखो सेलिब्रिटी लोग भी बीच सड़क पर खड़े होकर पंचायत कर रहे हैं। करीना कह रही हैं अनुपमा में फिर क्या हुआ।” लोग इनके वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।
बता दें कि करीना और काजोल एक साथ ‘कभी खुशी कभी गम’ जैसी सुपरहिट फिल्म में काम कर चुके हैं। दोनों ने इस फिल्म में बहनों का किरदार निभाया था. आज सालों बाद ये इस जोड़ी को एक साथ देखकर फैंस का दिल खुश हो गया है। इसके साथ ही करीना ने अजय देवगन के साथ भी कई फिल्मों में काम किया है। जिनमें गोलमाल, ओमकारा, सत्याग्रह भी शामिल हैं। दोनों की जोड़ी को दर्शक काफी पसंद करते हैं।