Bigg Boss 18 में लड़ाई-झगड़े, दोस्ती, प्यार तो खूब देखने को मिल रहा है, लेकिन अब इसमें रोमांस भी देखने को मिला है। जी हां! शो का एक क्लिप इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें चुम और करणवीर मेहरा को एक साथ बाथरूम में बंद देखा गया। इस वीडियो को लेकर लोगों के मन में कई तरह के ख्याल आ रहे हैं। वैसे भी इन दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल रही है, ऐसे में अब उनका एक साथ बाथरूम में जाना फैंस के लिए नया मसाला लेकर आया है।
बता दें कि करणवीर और चुम के बीच शुरुआत से ही दोस्ती है और अब धीरे-धीरे वो प्यार में बदल रही है। दर्शकों को भी उनका ये बॉन्ड देखना काफी पसंद आ रहा है। करण पहले ही चुम के लिए अपनी फीलिंग्स एक्सप्रेस कर चुके हैं और चुम भी ये बता चुकी हैं कि वो भी करण को पसंद करती हैं। अब हाल ही में चुम और करण वॉशरूम एरिया में सफाई कर रहे थे, जहां कुछ ऐसा हुआ जिसने सब को हैरान कर दिया। दोनों का वीडियो आग की तरह इंटरनेट पर फैल रहा है, आइये बताते हैं कि उनकी वीडियो में ऐसा क्या है।
दरअसल शो के लेटेस्ट एपिसोड में करण और चुम बाथरूम में लॉक हो गए। जो क्लिप सामने आया है, उसमें चुम बाथरूम साफ कर रही हैं और उन्हें कुछ दिखा जो वो करण को दिखा रही हैं। करण बाथरूम का दरवाजा खोलकर अंदर झांकते हैं और फिर खुद अंदर जाकर दरवाजा बंद कर देते हैं। चुम कुछ कह रहे होती होती हैं, लेकिन फिर दोनों की आवाज बंद हो जाती है, केवल माइक का साउंड सुनाई देता है। इसके तुरंत बाद करण मुस्कुराते हुए बाथरूम से बाहर आते हैं और अपना काम करने लगते हैं।
इस वीडियो से लोगों के मन में अलग-अलग सवाल आ रहे हैं कि आखिर करण अंदर क्यों गए? अगर वो अंदर गए तो उनकी आवाज क्यों बंद हो गई और वो मुस्कुराते हुए बाहर क्यों आए? दोनों का जो वीडियो वायरल हो रहा है उस पर फैंस अलग-अलग तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।
इससे पहले शो में कंटेस्टेंट्स ने पार की हदें
बता दें कि तनीषा मुखर्जी और अरमान कोहली वाला सीजन खूब वायरल हुआ था। दोनों की दोस्ती प्यार में बदली और फिर दोनों को कई बार एक दूसरे के नजदीक आते देखा गया। बिग बॉस 7 में ये दोनों साथ नजर आए थे, जहां दोनों को एक बार रात को एक ही कंबल में एक दूसरे के बेहद करीब देखा गया था। इसके अलावा बिग बॉस 8 में डिआंड्रा सोरेस और गौतम गुलाटी ने बाथरूम में काफी समय बिताया था, दोनों की इंटिमेसी को लेकर सीजन खूब चर्चा में रहा था।
‘बिग बॉस 11’ में पुनीत वशिष्ट और बंदगी कालरा को भी एक दूसरे के साथ रोमांटिक बातें करते देखा गया था। दोनों एक दूसरे के सात रात को खूब वक्त बिताया करते थे। ‘बिग बॉस 16’ में भी सौंदर्या शर्मा और गौतम विग ने बाथरूम में समय बिताया था। दोनों ने अंदर जाकर अपने माइक बंद कर दिए थे, लेकिन घरवालों ने दावा किया था कि उन्होंने हदें पार की।