टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता के एक्टर करण मेहरा पिछले काफी समय से अपनी शादीशुदा जिंदगी में को लेकर सुर्खियो में हैं। करण और निशा दोनों अब अलग-अलग रह रहे हैं। बीते साल निशा ने करण पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था जिसके बाद एक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया था। हालांकि कुछ घंटों बाद ही करण को बेल मिल गई थी।

उसके बाद से दोनों के बीच बेटे काविश की कस्टडी को लेकर कानूनी लड़ाई चल रही है। हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में करण ने निशा पर अपने भाई के साथ अफेयर होने का आरोप लगाया है।

करण ने लगाए आरोप

एक्टर ने मीडिया से बातचीत में बताया कि 14 महीने से मेरे घर में निशा के साथ रोहित सेठिया नाम का शख्स रह रहा है। इस व्यक्ति के साथ निशा का एक्स्ट्रा मटेरियल अफेयर चल रहा है। रोहित वो शख्स है, जो निशा का मुंह बोला भाई है, जिसने निशा का कन्यादान भी किया था। पिछले 14 साल से मैंने देखा है कि वह निशा से राखियां बंधवाते आया है, लेकिन आज वह दोनों एक दूसरे के साथ रिलेशन में हैं। रोहित खुद पहले से ही शादीशुदा है और उसकी एक 7 साल की एक बेटी भी है। लखनऊ का रहने वाला रोहित मेरी बीवी के साथ रह रहा है और इसकी जानकारी निशा की मां लक्ष्मी रावल को भी है।

करण को मिल रही है जान से मारने की धमकी

करण मेहरा ने आगे बताया कि हर किसी को लगता है मर्द है तो गलत होगा, लेकिन अगर मैंने ये सच्चाई नहीं बताई तो हमेशा मुझे गलत समझा जाएगा। निशा और रोहित सेठिया की तरफ से मुझे और मेरी पूरी फैमिली को जान से मारने की लगातार धमकियां दी जा रही हैं। मैं ये सच आपको इसलिए बता रहा हूं ताकि कल को अगर मुझे कुछ हो गया तो आपको सच्चाई मालूम होनी चाहिए।

करण की प्रोपर्टी पर निशा ने कर लिया कब्जा

करण मेहरा ने आगे कहा कि मेरा घर है, बिजनस है, हर चीज में पैसा लगा है, मेहनत भी लगी है, घर-गाड़ियां, बच्चा सबकुछ अपने पास जब्त करके बड़ी आसानी से बैठी हैं। रोहित सेठिया शराब भी पीते हैं, चेन स्मोकर भी हैं, गुटखा-पान जैसी चीजें कुछ खाते हैं।

जिसपर मेरा 5 साल के बेटा काविश पर बुरा असर पड़ रहा है। इसीलिए मुझे मेरा बेटा चाहिए, मैं चाहता हूं वह मेरे साथ रहें, जब तक चीजें सॉल्व नहीं होतीं।