‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम करण मेहरा और उनकी पूर्व पत्नी निशा रावल के बीच लंबे समय से कानूनी लड़ाई चल रही है। शुरुआत में निशा ने करण पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। हाल ही में करण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर निशा पर अपने ही मुंह बोले भाई संग अफेयर का इलजाम लगाया था। जिसके बाद निशा ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर करण के इलजाम को बेबुनियाद बताया और कहा कि करण चाहते हैं कि बेटे काविश की कस्टडी उन्हें मिल जाए और मैं उन्हें खर्चा दूं।

इन सब पर बीते दिनों करण ने खुलकर बात की। सिद्धार्थ कनन के साथ बातचीत में करण ने कहा कि निशा केवल उनपर झूठे इलजाम लगाती है और सारी सच्चाई एक दिन सामने आ जाएगी। करण ने कहा कि निशा हर बात से पलट जाती हैं, लेकिन उनके पास सभी बातों के सबूत हैं।

बेटे से नहीं मिला हूं
करण हर बार ये कहते हैं कि उन्हें उनके बेटे से मिलने नहीं दिया जाता है। उनपर ये तक इलजाम लगाए गए कि वो अपने बेटे को जान से मारने की धमकी दे चुके हैं। करण ने कहा कि निशा से अलग होने के बाद वो 5 मिनट के लिए बेटे से मिले थे। वो सारा जरूरी समान लेने अपने घर गए थे, जहां निशा उनके बेटे और अपनी मां के साथ रहती हैं। तब वो केवल 5 मिनट के लिए बेटे से मिल पाए थे।

मेरे साथ रहना चाहता है कविश
करण ने बताया कि जब वो अपने बेटे से मिले थे तो उसने कहा था कि वो उन्हें बहुत प्यार करता है और मिस करता है। करण ने आगे कहा,”कविश ने मुझसे कहा कि आप हमारे साथ रहने आए हो? इसका मतलब उसे पता था, वो जानता है कि क्या चल रहा है। मुझे कई करीबी लोगों से पता चला है कि कविश बोलता है कि मुझे डैड के पास जाना है उनके साथ रहना है।”

बेटे को पालने के लिए लिया था काम से ब्रेक
करण ने बताया कि कविश के होने के बाद उन्होंने साढ़े तीन साल तक काम से ब्रेक ले लिया था। वो उसका ख्याल रखते थे और उसके काम में व्यस्त रहते थे। करण ने कहा कि ये सबने देखा है, चाहे वो उनके घर में काम करने वाले लोग हों, निशा की मां हो या रिश्तेदार हो। करण ने कहा कि शायद मैं उसके साथ साढ़े तीन साल इसलिए रहा क्योंकि ये लिखा था कि मैं उसे देखने के लिए तरस जाऊंगा।

करण ने बेटे की कस्टडी को लेकर कहा कि ये बहुत जरूरी है क्योंकि जिस माहौल में वो पल रहा है वो ठीक नहीं है। लेकिन निशा से एलुमनी लेने की बात को उन्होंने सिरे से नकार दिया।