Karan Mehra Birthday: टीवी के जाने-माने अभिनेता करण मेहरा आज 10 सितंबर को अपना 42वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। एक्टर ने टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से घर-घर में ‘नैतिक’ बनकर अपनी पहचान बनाई। इस शो में उन्होंने लगभग 7 साल तक काम किया, जिसमें उनके साथ हिना खान लीड रोल में दिखाई दी थी। एक्ट्रेस ने शो में ‘नैतिक’ की पत्नी ‘अक्षरा’ का रोल प्ले किया।
हाल ही में जब हिना ने अपनी ब्रेस्ट कैंसर जैसी बीमारी के बारे में लोगों को बताया, तो करण से भी सवाल किए गए कि क्या उन्होंने एक्ट्रेस से बात की है। ऐसे में अब करण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा, जिसमें उनसे फिर हिना खान को लेकर सवाल पूछा गया तो एक्टर ने कुछ ऐसा जवाब दिया, जो काफी वायरल हो रहा है।
हिना को लेकर क्या बोले करण
हाल ही में टेली चक्कर से बात करते हुए करण मेहरा से कहा गया कि आप कुछ भी बोलते हो, पता नहीं कैसे हेडलाइन में आ जाते हो। कैसा लगता है आपको हेडलाइन में आकर। इसके बाद सामने वाले शख्स ने करण से कहा कि मैंने हाल ही में पढ़ा कि किसी ने आपसे आपकी को स्टार के बारे में सवाल किया था, जिसने पूछा कि क्या आपने हिना को विजिट किया।
इसके जवाब में आपने कहा कि नहीं इतनी अच्छी नहीं थी, तो हमने नहीं विजिट किया। हालांकि, करण ने इन बातों को मानने से इनकार कर दिया कि उन्होंने ऐसा कुछ कहा था। इसके आगे नैतिक ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि किसी ने मुझे पूछा था कि आपने उनकी हेल्थ को लेकर उन्हें विश किया, ऐसे में मैंने जवाब दिया कि हां किया।
प्राइवेसी की करें रिस्पेक्ट
इसके आगे नैतिक ने कहा कि हर एक का पर्सनल अपना है, अगर वह किसी चीज से गुजर रही हैं तो उसके बारे में बार-बार बात नहीं करनी चाहिए। हो गया एक बार बात कर ली, दो बार कर ली अब हर इंटरव्यू में। किसी को स्पेस देना चाहिए और साथ ही किसी की प्राइवेसी की भी रिस्पेक्ट करनी चाहिए।
इसके आगे उन्होंने कहा कि जब मैंने अपना दूसरा गाना किया तब भी पूरा था उस समय भी मैंने जवाब दिया। ठीक है यार हर किसी की लाइफ में ऊपर नीचे होता है।