रणवीर सिंह के हाल ही में Mankind का एक विज्ञापन किया है। जिसमें वह एडल्ट स्टार जॉनी सिन के साथ सेक्शुअल वेलनेस की बात करते दिख रहे हैं। इस विज्ञापन की जमकर आलोचना हो रही है, इसी बीच एक्टर करण कुंद्रा ने तारीफ करते हुए इस विज्ञापन को सबका बाप बताया है। इस विज्ञापन को टीवी सीरियल की तरह दिखाया गया है, जिस पर तमाम टेलीविजन एक्टर्स ने आपत्ति जताई है।

विज्ञापन एक हिंदी टेलीविजन धारावाहिक के जैसे ही सेट पर शूट किया गया है, जिसे बहुत ही नाटकीय तरीके से शूट किया गया है। जैसे एकता कपूर के सीरियल में परिवार के बीच ड्रामा दिखाया जाता है, इसमें भी इसी तरह दिखाया है। जिसे कई लोगों ने कहा है कि ये टेलीविजन का अपमान है। लेकिन करण ने विज्ञापन को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा,”क्रैज़ी कोलैब जिसके बारे में हम नहीं जानते थे कि हमें इसकी जरूरत है। सभी विज्ञापनों का बाप। शाबाश बाबा। रणवीर सिंह और बोल्ड केयर।”

इसके अलावा करण ने आदमियों की सेक्शुअल हेल्थ के बारे में भी बात की। उन्होंने लिखा,”आदमियों की सेक्शुअल हेल्थ के बारे में बात करना जरूरी है, और सभी शोर को कम करने के लिए हमारे टीवी धारावाहिकों का टेम्पलेट का इस्तेमाल करना, मैं इसके लिए तैयार हूं।”

आपको बता दें कि टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई इस विज्ञापन की जमकर आलोचना कर चुकी हैं। उन्होंने कहा था कि ये अपमान है ये विज्ञापन टेलीविजन इंडस्ट्री पर तमाचा है।

अपने पोस्ट में रश्मि ने लिखा था,”मैंने अपना काम रीजनल फिल्म इंडस्ट्री से शुरू किया है और फिर टीवी इंडस्ट्री में काम करना स्टार्ट किया। लोग इसे छोटा पर्दा कहते हैं। जहां नॉर्मल लोग शोज के साथ-साथ न्यूज, क्रिकेट सहित तमाम बॉलीवुड फिल्मों के अलावा बहुत कुछ देखते हैं। इस रील को देखने के बाद, जिसकी बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी। ये रील देखने के बाद, जिसकी बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी, मुझे पूरी टीवी इंडस्ट्री के लिए और वो लोग जो टीवी के लिए काम करते हैं, ये अपमानजनक लगा। क्योंकि हमें हमेशा छोटा समझा जाता है। एक्टर्स भी बड़े स्क्रीन पर काम करना चाहते हैं। ऐसा ही हमेशा हमें ट्रीट किया जाता है। सब बहुत मेहनत करते हैं,मगर सॉरी टीवी पर ये सब नहीं दिखाते। ये सब बड़े पर्दे पर होता हैं।”

आपको बता दें कि विज्ञापन तन्मय भट्ट और देवैया बोपन्ना की एजेंसी ने बनाया गया है और विशाल दयामा, पुनीत चड्ढा और दीप जोशी ने इसे लिखा है।