Tejasswi Prakash-Karan Kundrra: करण कुंद्रा (Karan Kundrra) और तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल हैं। दोनों ही अपनी क्यूट केमिस्ट्री की वजह से चर्चा में बने रहते हैं। बिग बॉस 15 (Bigg Boss15) से साथ नजर आ चुके करण और तेजस्वी आए दिन सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने रहते हैं। टेलीविजन के मशहूर रियलिटी शो से शुरू हुई इन दोनों की लव स्टोरी को दर्शकों काफी पसंद किया करते हैं। फैंस इनकी जोड़ी पर हरदम प्यार लुटाते नजर आते हैं।
दोनों भी अपने रिश्ते को लेकर काफी वोकल हैं और सोशल मीडिया पर अक्सर एक-दूसरे पर प्यार लुटाते रहते हैं। करण और तेजस्वी दोनों ही एक-दूसरे के लिए काफी ज्यादा प्रोटेक्टिव हैं। अकसर इन्हें एक साथ ही देखा जाता है। ऐसे में एक दूसरे के हमेशा करीब रहने के लिए अब इन दोनों ने सपनों का आशियाना भी खरीद लिया है। करण और तेजस्वी की शादी की खबरों के बीच पता चला है कि कुंद्रा ने अपनी लेडी लव के साथ नया आलीशान घर खरीदा है।
कपल ने दुबई में खरीदा आलीशान घर
रिपोर्ट्स के मुताबिक कपल को हाल ही में दुबई में एक प्रॉपर्टी के लॉन्च के लिए इनवाइट किया गया था। इस प्रॉपर्टी को देखकर दोनों इतना प्रभावित किया कि उन्होंने भी उसी समय अपने लिए भी इस संपत्ति को खरीद लिया। यह घर पाम जुमेराह बीच रेजिडेंस, दुबई में स्थित है। इसमें एक आलीशान पूल के साथ सभी सुख सुविधाएं मौजूद है। दुबई में पाम जुमेराह सबसे शांत जगहों में से एक है। यह दुबई में रहने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक मानी जाती हैं।
करण-तेजस्वी ने मुंबई में भी खरीदा अपार्टमेंट
बता दें कि करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश ने हाल ही में मुंबई के बांद्रा में एक आलीशान बिल्डिंग में शानदार फ्लैट का रजिस्ट्रेशन करवाया है। कपल का यह अपार्टमेंट सी फेसिंग हैं। सी फेसिंग होने के साथ-साथ घर में प्राइवेट लिफ्ट और स्वीमिंग पूल है। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने ये फ्लैट 20 करोड़ रुपये से ज्यादा में खरीदा है।
करण और तेजस्वी का वर्कफ्रंट
गौरतलब है कि तेजस्वी प्रकाश फिलहाल नागिन 6 में नजर आ रही हैं। इसके अलावा हाल ही में उनकी मराठी डेब्यू फिल्म ‘मन कस्तूरी रे’ भी रिलीज हुई है। वहीं करण कुंद्रा के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार डांसिंग रियलिटी शो ‘डांस दीवाने जूनियर्स’ के होस्ट के तौर पर देखा गया था।
