करण जौहर को लंदन के एक रेस्टोरेंट में एंट्री नहीं दी गई, जिसके कारण उन्हें बाहर से ही वापस लौटना पड़ा। दरअसल सारा अली खान और करण जौहर इन दिनों लंदन में हैं। सारा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें करण एक रेस्टोरेंट के एक स्टाफ से बात करते दिख रहे हैं और टेबल ना मिलने पर मायूस वापस लौट रहे हैं।
वीडियो में करण जौहर रेस्टोरेंट के स्टाफ से पूछ रहे हैं कि उन्होंने आलिया भट्ट के नाम से एक टेबल बुक किया है। जिसपर रेस्टोरेंट स्टाफ उन्हें कह रहा है कि फिलहाल इस नाम से कोई बुकिंग नहीं हुई है। करण दोबारा उनसे पूछ रहे हैं कि इस नाम से चार लोगों के लिए बुकिंग नहीं हुई है, जिसपर वो व्यक्ति मना कर रहा है।
रेस्टोरेंट एंट्री न मिलने के बाद करण मुस्कुराते हुए मायूस नजर आ रहे हैं। वीडियो शेयर करते हुए सारा ने लिखा,”जब करण जौहर और मुझे रिजर्वेशन ना होने के कारण जाने को कहा और भूखे हम लोग ने केएफसी खाया।”
बता दें कि सारा से पहले करण लंदन में आलिया भट्ट और मनीष मल्होत्रा के साथ मस्ती करते नजर आए थे। मनीष मल्होत्रा ने इंस्टाग्राम पर आलिया और करण के साथ तस्वीर शेयर की थी। केवल मनीष मल्होत्रा, करण जौहर, आलिया भट्ट या सारा अली खान ही नहीं। इन दिनों बॉलीवुड के कई सितारे लंदन में हैं। करीना कपूर, गौरी खान और ट्विंकल खन्ना भी लंदन में अच्छा समय बिता रहे हैं। मनीष मल्होत्रा ने उन सभी के साथ फोटो शेयर की थी।
करण जौहर इन दिनों फिल्मों में काफी व्यस्त हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो उनका चैट शो कॉफी विद करण 7 जुलाई से डिज्नी हॉटस्टार पर आने वाला है। इसके अलावा सारा अली खान को आखिरी बार अतरंगी रे में देखा गया था।
वहीं बात अगर हम आलिया की करें तो पहले अपनी शादी और अब प्रेगनेंसी को लेकर वो काफी सुर्खियों में हैं। उन्होंने हाल ही में अपनी प्रेगनेंसी की खबर साझा की है। जिसके बाद उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है। हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है। इसके अलावा वो अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र को लेकर भी चर्चा में हैं। उनकी ये फिल्म 9 सिंतबर को रिलीज हो रही है। फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर हैं।
