करण जौहर का चैट शो ‘कॉफी विद करण’ (Koffee with Karan) का सातवां सीजन जल्द आने वाला है, लेकिन बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर ने इसमें जाने से साफ इनकार कर दिया है। ब्रह्मास्त्र एक्टर ने करण जौहर से कह दिया है कि वो उनके शो में नहीं आना चाहते। रणबीर की मानें तो करण के शो में दिए गए स्टेटमेंट का परिणाम उन्हें काफी लंबे समय तक भुगतना पड़ता है।
करण ने खुद बताई वजह: शो के होस्ट करण जौहर ने बताया कि रणबीर ने उनसे कहा,”मुझे अपने शो पर मत बुलाओ। मैं तुम्हारे शो पर नहीं आऊंगा, तुम्हारे शो पर आने का मतलब है कि मुझे उसके लिए लंबे समय तक कीमत चुकानी पड़ेगी। करण मैं तुमसे प्यार करता हूं और मैं तुम्हें तुम्हारे घर पर मिलूंगा और तुमसे बात भी करूंगा।” रणबीर ने करण से कहा कि तुम मुझे घर पर कॉफी पिलाना, मगर मैं तुम्हारे शो पर नहीं आ सकता।
करण के शो पर जाने से क्यों डरे रणबीर: कॉफी विद करण में आए गेस्ट कई ऐसे खुलासे कर देते हैं, जिनसे वबाल खड़ा हो जाता है। ऐसे ही एक बयान दीपिका पादुकोण ने रणबीर को लेकर दिया था। दीपिका ने एक एपिसोड में रणबीर कपूर को कंडोम गिफ्ट करने की बात कही थी।
दीपिका पादुकोण ने कही थी ऐसी बात: करण ने दीपिका से सवाल किया था कि वो रणबीर को क्या गिफ्ट देना चाहेंगी? इसपर दीपिका ने कहा था कि वो उन्हें कंडोम का पैक गिफ्ट करना चाहेंगी। उनके इस जवाब से इंटरनेट पर भी काफी तहलका मच गया था। इतना ही नहीं रणबीर के पैरंट्स ऋषि कपूर और नीतू कपूर को भी ये बात पसंद नहीं आई थी।
पहले भी शो में नहीं जाना चाहते थे रणबीर: बता दें कि साल 2016 में रणबीर फिल्म ‘ऐ दिल है मुशकिल’ की को-एक्टर्स ऐश्वर्या राय और अनुष्का शर्मा के साथ करण के शो में गए थे। लेकिन साल 2017 में AIB पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान रणबीर ने बताया था कि वो शो में नहीं जाना चाहते थे, उन्हें जबरदस्ती बुलाया गया था।
आपको बता दें कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने कुछ महीनों पहले ही शादी की है। आलिया ने रणबीर के लिए अपने प्यार का खुलासा भी करण के शो में ही किया था। फिलहाल दोनों अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म का ट्रेलर आ चुका है, फिल्म इसी साल 9 सितंबर को रिलीज होने वाली है।
