बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह पिछले काफी दिनों से अपने फोटोशूट को लेकर चर्चा में हैं। बॉलीवुड के स्टार्स अलग-अलग तरह से रणवीर को सपोर्ट कर रहे हैं और उनके लिए अपना प्यार ज़ाहिर कर रहे हैं। इसी बीच डायरेक्टर करण जौहर ने रणवीर सिंह के लिए एक प्यारा सा नोट लिखा है। उन्होंने इसके जरिए रणवीर को लेकर अपना प्यार जाहिर किया है।

रणवीर सिंह के लिए करण जौहर का पोस्ट

रणवीर सिंह का एक ब्लैक एंड वाइट फोटो शेयर करते हुए करण ने लिखा कि तो… आज कोई मौका नहीं है… कोई मार्केटिंग एजेंडा नहीं है… कोई नया लॉन्च भी नहीं है! कुछ भी नहीं है! मेरे अंदर बस एक फीलिंग है, जो मैं आज सबके साथ शेयर करना चाहता हूँ! मुझे रणवीर सिंह से प्यार हो गया है! उस मर्द से! उस व्यक्ति से!

हर व्यक्ति को खास महसूस करवाते है

उन्होंने आगे लिखा कि उनसे मिलने वाले हर व्यक्ति को इतना खास महसूस कराने की उनकी क्षमता … वह जो प्यार करता है जो वह देता और उसका अस्तित्व खास बनाता है और वह जिनसे भी मिलते हैं…वह उनके प्यार, उनके अस्तित्व और उनकी पूरी आभा में खा जाता है … प्यार के हर छोटे से भाव को व्यक्त करने का उसका जुनून शानदार है…।

मैं रणवीर से काफी इम्प्रेस हूं

अपने पोस्ट में जौहर ने आगे लिखा कि अपनी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की शूटिंग के दौरान मैंने रणवीर को बहुत नजदीक से देखा और पता चला कि वे कितने सॉलिड हैं। पर्सनल लेवल पर मैं कभी किसी इंसान से इतना इम्प्रेस नहीं हुआ। आई लव यू रणवीर। जैसे ‘अच्छे बच्चे’ की तरह आपको पाला है, आप वैसे ही रहना। करण जौहर के इस पोस्ट पर इंडस्ट्री के उनके दोस्तों और कलाकारों ने भी प्रतिक्रिया दी है. कई सितारों ने इस पोस्ट की तारीफ की।

इन फिल्मों नदज आएंगे रणवीर सिंह

बता दें कि कि रणवीर सिंह जल्द ही करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नज़र आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट लीड रोल में होंगी।

इसी के साथ एक्टर फिल्म ‘सर्कस’ में भी नजर आने वाले हैं। फिल्म सर्कस को डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने बनाया है। इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ जैकलीन फर्नांडिस और पूजा हेगड़े लीड रोल में हैं।