चर्चित फिल्ममेकर करण जौहर ने जब 5 मार्च को सरोगेसी से हुए अपने जुड़वा बच्चों की घोषणा की तो यह खबर बॉलीवुड की सबसे बड़ी खबरों में से एक बन गई। बाद में उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर से एक लेटर जारी करके दोनों बच्चों के नाम और उनके लिए अपनी फीलिंग्स भी जाहिर कीं। लेटर में करण ने लिखा- ‘मेरी लाइफ में रूही और यश की एंट्री हो गई है और अब ये दोनों मेरी जिंदगी बन गए हैं। इसके लिए मैं मेडिकल साइंस का शुक्रिया कहूंगा। मेरे लिए ये बहुत भावुक पल है। अब मेरी जिम्मेदारियां और बढ़ गई हैं।’ करण ने लेटर में लिखा- मैं अपने बच्चों को पालने के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार हूं। मैं उन्हें ढेर सारा प्यार दूंगा और उनकी खूब देखभाल करूंगा। मेरे लिए अब ये दोनों बच्चे मेरे काम से ज्यादा महत्वपूर्ण हैं। मैं एक बहुत अच्छी मां बनकर दिखाऊंगा।
अब खुद के एक पिता के साथ-साथ मां की जिम्मेदारिया निभाने की बात पर करण ने हाल ही में कहा- मैं मेरे बच्चों की मां हूं। मैं एक पिता से ज्यादा एक मां हूं। करण ने अपने बच्चों के बारे में बात करते हुए यह भी बताया कि उनके बच्चों का जब जन्म हुआ तो वे पूरी तरह मैच्योर भी नहीं हुए थे। उनका जन्म अप्रेल में होना था लेकिन वे फरवरी में ही पैदा हो गए। करण ने अपनी भावनाओं को शब्द देते हुए कहा- मुझे अहसास ही नहीं हुए कि मेरे आंसू टपक रहे थे, क्योंकि मैं यकीन नहीं कर पा रहा था के मेरे ही दो हिस्सें मेरी ओर चमकती आंखों से देख रहे थे। गौरतलब है कि करण ने अपने लेटर और रजिस्ट्रेशन के वक्त बीएमसी को दी गई डीटेल्स में कहीं भी बच्चो की मां का जिक्र नहीं किया है।
उन्होंने कहा- मैं लंबे समय से मैं पिता बनने का सपना देख रहा था और उस मां ने मेरे सपने को पूरा कर दिया। मैं उनको हमेशा याद रखूंगा। गौरतलब है कि हाल ही में रिलीज की गई आत्मकथा ‘ऐन अनसूटेबल बॉय’ में करण ने बच्चा गोद लेने या सरॉगसी के जरिए पिता बनने की ख्वाहिश सामने रखी थी। बुक रिलीज के दौरान उन्होंने कहा था, मुझे नहीं पता कि मैं क्या करूंगा लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि मैं पिता बनना पसंद करूंगा। मुझे नहीं पता कि यह कैसे होगा लेकिन मुझे इसकी जरूरत महसूस होती है क्योंकि मेरे पास देने के लिए ढेर सारा प्यार है।