बॉलीवुड एक्टर और फिल्ममेकर करण जौहर का चैट शो ‘कॉफी व‍िद करण’ हमेशा की तरह इस बार भी सुर्खियों में। करण अपने चैट शो में सामने बैठे सेलीब्र‍िटीज से बातों-बातों में कई राज उगलवा लेते हैं। इस शो का 7 वां सीजन हाल ही में ड‍िज्‍नी प्‍लस हॉटस्‍टार पर स्‍ट्रीम हुआ।

यूं तो शो की कई ऐसी चीजें हैं जो अक्सर चर्चा में रहती हैं, लेकिन इस बार शो की दो सबसे ज्यादा चर्चित चीजों में पहला शो का ‘रैपिड फायर राउंड’ और दूसरा है रैप‍िड फायर जीतने पर म‍िलने वाला हैम्‍पर। इस हैम्पर को जीतने के लिए सेलेब्स काफी उत्सुक रहते हैं। अब हाल ही में इस बात से पर्दा उठा है कि आखिर इस हैम्‍पर में क्‍या-क्‍या है जो सेलीब्र‍िटीज को मिलता है।

‘कॉफी हैंपर’ में क्या-क्या होता है

दरअसल डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘कॉफी विद करण 7’ का वीडियो शेयर किया है। जिसमें करण जौहर हैम्पर में क्या होता है, इस बात से पर्दा उठाते नजर आ रहे हैं। ‘कॉफी हैंपर’ में जो चीजें होती हैं, उनके बारे में जानकर आप हैंरान रह जाएंगे। करण जौहर वीडियो में बता रहे हैं कि इस हैम्‍पर में डायमंड ज्‍वेलरी से लेकर मिठाई जैसी चीजें होती हैं।

हैंम्पर में उनके ब्रांड त्यानी ज्वैलरी के अलावा मार्शल एक्टन II स्पीकर्स, ऑडी एस्प्रेसो मोबाइल, अमेज़न इको शो 10, वाहदम टी एंड टी मेकर सेट, न्यूहॉस चॉकलेट्स कलेक्शन डिस्कवरी बॉक्स, बॉम्बे स्वीट शॉप, खोया स्वीट, 28 बेकर स्ट्रीट, कॉफी विद करण मग जैसे कई प्रोडक्‍ट्स सेलीब्र‍िटीज को द‍िया जाता है। बता दें कि इस कॉफी हैंपर में कुछ और चीजें भी हैं, जिन्हें करण जौहर ने दिखाने से इनकार कर दिया। लेकिन बताया जाता है कि इसमें परफ्यूम की बोतलें और शैंपेन की एक बोतल भी होती है।

करण जौहर की आने वाली फिल्में

बता दें कि करण जौहर ने साल 2000 में अपने शो की शुरुआत की थी। 7वें सीजन में सामंथा रुथ प्रभु, अक्षय कुमार, आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, सोनम कपूर, अनन्या पांडे, अर्जुन कपूर, विजय देवरकोंडा आदि सेलेब्स नजर आए थे। वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही करण जौहर ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ लेकर आ रहे हैं।