करण जौहर ने अपना वजन काफी ज्यादा कम कर लिया है, जिसकी हर कोई चर्चा करता है। मगर हाल ही में उनकी एक तस्वीर सामने आई जिसके बाद फैंस को उनकी हेल्थ की चिंता होने लगी। वो जरूरत से ज्यादा पतले दिख रहे थे, जिसे देखकर लोगों को लगने लगा कि क्या उनकी तबीयत खराब है। अब इन सब को लेकर करण जौहर का रिएक्शन सामने आया है, जिसमें उन्होंने वायरल तस्वीर के बारे में बात की है।
अब ‘धड़क 2’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में करण जौहर ने उनके वेट लॉस और हेल्थ को लेकर चल रही अफवाहों पर बात की। उन्होंने कहा, “मैं कल इंटरनेट पर पढ़ रहा था, लोगों ने तो मुझे मार ही डाला था। लोगों ने कहा कि क्या हो गया है, ये करण जौहर कितनी बीमारी पाल रहा है। मैं सबको बताना चाहता हूं कि मेरी सेहत बिल्कुल ठीक है। मैं बहुत खुश हूं। सच कहूं तो, मैंने अपने पैरों पर पहले कभी इतना हल्का महसूस नहीं किया था।”
करण ने आगे कहा, “वजन कम करने के पीछे सिर्फ एक ही वजह है – मैंने अपनी जिंदगी में सेहतमंद बदलाव लाने के लिए कई सेहतमंद आदतें अपनाई हैं। मैं जिंदा हूं और जिंदा रहूंगा। मैं उन नेटिजन्स को संबोधित करना चाहता हूं जो ऐसी बातें कह रहे हैं। मैं बहुत साल जीना चाहता हूं, खासकर मेरे बच्चों के लिए। ये सारे मेरे बच्चे ही हैं। मेरे अंदर अभी भी कई कहानियां बाकी हैं, मैं चाहता हूं कि वे दर्शकों तक पहुंचें।”
दरअसल हाल ही में, करण जौहर की एक तस्वीर रेडिट पर पोस्ट की गई, जिससे कई लोग उनकी सेहत को लेकर परेशान हो गए। एक यूजर ने मजाक में लिखा, “वो सिम्पसन के मिस्टर बर्न्स जैसे लग रहे हैं।” एक और कमेंट में लिखा था, “उन्होंने पहले ही साफ कर दिया है कि वो स्ट्रिक्ट डाइट, स्पोर्ट्स/वर्कआउट रिजीम का कॉम्बिनेशन अपना रहे हैं… वह बहुत बुरे लग रहे हैं, लेकिन मुझे सच में नहीं लगता कि वह किसी बड़ी बीमारी से पीड़ित हैं।” एक यूजर ने ओजेम्पिक के साइड इफेक्ट का अनुमान लगाते हुए कमेंट किया, “उनका शरीर उम्मीद से ज्यादा तेजी से कम हो रहा है और उनकी उम्र बढ़ रही है।”