मुंबई में अपने दोस्त शाहरुख खान के साथ फिल्म इत्तेफाक का प्रमोशन करते हुए फिल्ममेकर करण जौहर ने उदाहरण देते हुए बताया कि किस तरह शाहरुख खान और सिद्धार्थ मल्होत्रा दो ऐसे एक्टर्स हैं जो किसी वंशवाद के बल पर इंडस्ट्री में काबिज नहीं हुए हैं। उन्होंने अपना और सोनाक्षी सिन्हा का उदाहरण देते हुए कहा कि मैं और सोनाक्षी हमारा बैकग्राउंड इस इंडस्ट्री का होने के बावजूद इसमें बने रहे। उन्होंने कहा कि चीजें इसी तरह से होती हैं। बता दें कि बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान अपकमिंग फिल्म इत्तेफाक के को-प्रोड्यूसर हैं। करण अच्छी तरह जानते हैं कि किस तरह से लाइम लाइट को अपने ऊपर फोकस किया जा सकता है और उन्होंने उनके और कंगना के बीच लंबे वक्त से चली आ रही वंशवाद की इस बहस को अचानक फिर से शुरू करके ऐसा ही किया है।

गौरतलब है कि एक्ट्रेस कंगना रनौत और करण जौहर के बीच लंबे वक्त तक यह बहस चलती रही है। कंगना ने जहां करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण पर आकर इस बारे में कई गंभीर बातें कहीं वहीं बाद में करण जौहर ने एक ओपन लेटर लिखकर और कई इंटरव्यूज में इस बारे में बड़े बयान दिए। इतना ही नहीं इसके बाद अभिनेता सैफ अली खान ने भी इस बारे में काफी कुछ कहा जिस पर कई दिनों तक चर्चा जारी रही। सैफ इस चर्चा से तब जुड़ गए थे जब IIFA 2017 Awards में कार्यक्रम को होस्ट करने के दौरान इस पर कुछ बातें अनचाहे ही हो गईं और आरोपों की सुई उनकी तरफ भी घूम गई।

जहां तक बात करण जौहर और कंगना रनौत की है तो दोनों आखिरी बार साथ में MAMI festival 2017 में नजर आए थे। इसके अलावा मुकेश अंबानी की दिवाली पार्टी में भी दोनों साथ में नजर आए थे।

https://www.jansatta.com/entertainment/