बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर इन दिनों अपनी अकमिंग फिल्म ‘एनिमल’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म का हाल ही में पोस्टर रिलीज किया गया था, जिसके बाद से फैंस के बीच फिल्म को लेकर काफी एक्साइटमेंट बढ़ गई है।
इसके अलावा भी एक्टर और कई बड़े प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में हैं। वहीं हाल ही में अब बॉलीवुड के जाने माने फिल्ममेकर और एक्टर करण जौहर ने खुलासा किया है कि एक्टर के पास कोई मैंनेजर नहीं हैं। रणवीर अपना काम खुद ही करते हैं और अपनी दम कर ही आज वह इस मुकाम तक पहुंचे हैं।
करण जौहर ने रणबीर को लेकर कही यह बात
दरअसल करण जौहर ने हाल ही में मिड-डे को दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि “रणबीर एक सुपरस्टार होने के बाद भी अपनी फिल्मों की डेट को खुद हैंडल करते हैं। उनके पास कोई पीआर नहीं है, कोई मैनेजर नहीं है। वो जो भी है अपने दम पर है। अगर आप फिल्म के लिए उनसे डेट्स मांगते हैं तो वो अपना फोन मैं चेक करते हैं। जिसमें उनकी सारी डेट्स लिखी होती है। उसे देखकर फिर बताते हैं कि वो कब क्या कर रहे हैं। उनको अपने काम और वेकेशन सब चीजों की जानकारी होती है।”
रणबीर और रणवीर कौन हैं बेहतर
वहीं जब करण जौहर से रणबीर और रणवीर में से कौन बेहतर इंसान बताने के लिए कहा गया तो करण जौहर ने कहा कि “रणबीर वह लड़का है जो बहुत मेहनत से पढ़ाई करेगा लेकिन जब स्कूल आता है तो उसे ऐसा महसूस होता है कि ‘मुझे नहीं पता कि तुम लोग क्या बात कर रहे हो।”
करण जौहर ने आगे कहा कि “यह एक आसान दिन है।’ वह दिखावा नहीं कर सकता क्योंकि वह जो है उसके प्रति बहुत सच्चा है। वह सबसे शांत व्यक्ति हैं, वह सबसे धैर्यवान इंसान हैं, आप उन्हें सेट पर 14 घंटे तक इंतजार करा सकते हैं और वह कुछ नहीं कहेंगे। रणबीर और रणवीर दोनों में एक ही चीज सामान्य है और वह है उनकी मेहनत।”