Karan Johar OTT Debut: साल 2024 में संजय लीला भंसाली ने ‘हीरामंडी’ वेब सीरीज बनाकर ओटीटी पर अपना डेब्यू किया था। यह मल्टीस्टारर सीरीज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई थी, जिसे लोगों ने काफी पसंद भी किया था। अब भंसाली की राह पर चलते हुए करण जौहर भी जल्द अपना ओटीटी डेब्यू करने जा रहे हैं।

इन दोनों डायरेक्टर के बीच जो सबसे कॉमन चीज होगी, वो ये कि भंसाली की तरह करण भी नेटफ्लिक्स पर अपना प्रोजेक्ट पेश करेंगे। बताया जा रहा है कि करण की ये वेब सीरीज काफी बड़े स्तर पर बनने वाली है, जिसका निर्देशन भी वह खुद ही करने वाले हैं। चलिए जानते हैं इसके बारे में।

मेगा बजट में बनेगी सीरीज

करण जौहर बॉलीवुड के बेहतरीन फिल्म निर्माता और निर्देशक में से एक हैं। नए लोगों के साथ-साथ कई स्टार्स उनके साथ काम करने का सपना रखते हैं। अब वह बड़े पर्दे के बाद ओटीटी पर अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। ऐसे में उनके फैंस इसे लेकर काफी खुश हैं।

वहीं, डायरेक्टर भी ओटीटी पर अपनी शुरुआत करने के लिए बेहद उत्सहित हैं। बता दें कि यह प्रोजेक्ट काफी मेगा बजट में बनने वाला है, जिसमें फेमस टॉप हीरोइनें नजर आने वाली हैं।

कब शुरू होगी सीरीज की शूटिंग

फिलहाल उनकी इस सीरीज का नाम तो तय नहीं हुआ है, लेकिन इसकी स्क्रिप्ट को अंतिम रूप दे दिया गया है और 2025 की शुरुआत में इसका निर्माण भी शुरू होने वाला है। करण अपनी टीम के साथ इस प्रोजेक्ट के लिए बड़े पैमाने पर काम कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि वेब सीरीज अब अपने कास्टिंग चरण में है, जिसके लिए कलाकारों की तलाश शुरू हो चुकी है। इसके साथ ही यह मेगा सीरीज 2026 में रिलीज होगी।

इस शो में व्यस्त हैं करण

इस वेब सीरीज के अलावा निर्माता-निर्देशक इन दिनों एक और शो में काफी व्यस्त हैं, जिसका नाम ‘द ट्रेटर्स’ है। फिलहाल इस शो की शूटिंग सूर्यगढ़ में चल रही है और जल्द ही इसे प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा। डायरेक्टर खुद ही इसे होस्ट भी करने वाले हैं।

जल्द आएंगी करण की ये फिल्में

इन सबके अलावा करण के अपने धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले भी कई फिल्में बन रही हैं। एक तरफ जहां आलिया भट्ट के साथ उनकी ‘जिगरा’ आने वाली है, वहीं अक्षय कुमार संग ‘शंकरा’ भी लाइन में है। बता दें कि वह तृप्ति डिमरी को लेकर ‘धड़क 2’ बना रहे हैं।