करण जौहर की गिनती बॉलीवुड के चर्चित निर्माता निर्देकों में की जाती है। उनकी फिल्मों को काफी पसंद किया जाता है। इसके अलावा करण को ट्रोलिंग का भी काफी सामना करना पड़ता है। अब हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में करण जौहर ने ट्रोलिंग पर खुलकर बात की है।
एक्टर ने कहा कि वह समझते हैं कि आखिर लोग उनसे क्यों नफरत करते हैं। करण ने ये भी बताया कि प्यार में कई बार उनका दिल टूटा है। इसके अलावा उन्होंने प्रियंका चोपड़ा के हॉलीवुड शिफ्ट होने पर भी खुलकर बात की है।
प्रियंका चोपडा की तारीफ में क्या बोले करण
दरअसल करण जौहर ‘टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’ 2023 के मौके पर ईटी कनाडा से बात कर रहे थे इस दौरान करण ने कहा कि “मैंने प्रियंका चोपड़ा हर दिन और स्ट्रोग होते देखा है, और उन्होंने ये कामयाबी अपनी शर्तों पर हासिल की है। जिस तरह से वह आगे बढ़ी हैं। हर प्लेटफॉर्म के लिए वह कमाल की रही हैं। हर चीज के जिसके लिए वह स्टैंड लेती है और प्रतिनिधित्व करती हैं। वह सब कुछ काबिले तारीफ होता है।”
ट्रोलिंग पर करण ने की बात
करण जौहर ने आगे अपनी ट्रोलिंग पर बात करते हुए कहा कि “मैं 50 की उम्र में कैमरे के सामने पाउट बनाता हूं। चमकीले कपड़े पहनता हूं और रेड कारपेट पर वॉक करता हूं। मैं चैट शो पर आता हूं। दूसरे के लिए नाक-भौं सिकोड़ता हूं। कभी-कभी बुरी तरह से हंसता हूं। आप टीवी खोलते हैं तो एड करते हुए दिख जाता हूं। मैं रिएलिटी शो जज कर रहा हूं। टॉक शो होस्ट कर रहा हूं। इन सब चीजों से लोगों को चिढ़ हो जाती है। तो ठीक है अगर आप ऐसे इंसान से नफरत करते हैं, जिसे जानते तक नहीं।”
फिल्ममेकर ने आगे कहा कि “मैं जानता हूं कि मुझे इतनी नफरत क्यों मिल रही है। बस यह जान लें कि मैं भी आपकी तरह ही कमजोर हूं, मैं भी आपकी तरह भावनात्मक रूप से नाजुक हूं। प्यार में मेरा दिल कई बार टूटा है। मैं एक सिंगल पेरेंट हूं, जो मेहनती है। जो लोग मुझसे नफरत करते हैं उनसे मैं बस इतना ही कहना चाहता हूं कि मुझे एक मौका दीजिए मेरे पास देने के लिए बहुत प्यार है।”