फिल्ममेकर करण जौहर अपने चैट शो ‘कॉफी विद करण’ के सातवें सीजन के साथ वापस आ गए हैं। उनका शो 7 जून से शुरू हो रहा है।
करण का ये काफी कॉन्ट्रोवर्शियल रहा है। शो का रेपिड फायर राउंड सबसे दिलचस्प होता है। जिसमें गेस्ट को बिना रुके जवाब देने होते हैं। लेकिन करण ने एक बार रेपिड फायर राउंड के सवाल लीक कर दिए थे।

करण ने ये भी बताया कि शो में आए गेस्ट के कहने पर या कई बार खुद उन्होंने कुछ टिप्पणियां या बयान हटवाये हैं। एक इंटरव्यू में करण ने बताया वो कभी अपने मेहमानों को पहले से किसी सवाल के बारे में नहीं बताते। लेकिन काफी बार वो करण से किसी विशेष मुद्दे पर बात करने से मना करते हैं, तो उनका सम्मान करते हुए करण नाजुक मुद्दों के बारे में नहीं बात करते।

करण ने कहा,”मैं किसी से सवाल के बारे में चर्चा नहीं करता। लेकिन बहुत कम बार ऐसा हुआ है कि किसी ने कहा कि उस बारे में बात मत करना, तो मैं नहीं करता। सब कुछ समय की बात है, कुछ भी सोच समझ कर नहीं किया जाता। यदि आप आते हैं और शो को लाइव देखते हैं, तो ये वास्तव में वैसा ही है जैसा दिखाया जाता है। हम सिर्फ अपना मेकअप सही करने के लिए कुछ मिनटों का ब्रेक लेते हैं और फिर शुरू करते हैं।”

एक बार लीक कर दिए थे सवाल: जब करण से पूछा गया कि क्या उन्होंने अपने गेस्ट के साथ पहले ही सवाल शेयर किए हैं। तो उन्होंने कहा,”नहीं, एक बार किया है। जब मैं ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर’ कर रहा था तब मैंने ऐसा किया था। मैंने उन तीनों एक्टर्स को सवाल बताए थे, क्योंकि वो नए थे और ये सोचकर मैं डरा हुआ था। मैंने तब ऐसा किया था क्योंकि मैं चाहता था सब ठीक से हो।”

आपको बता दें कि करण जौहर ने ही आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन को बॉलीवुड में लॉन्च किया है। साल 2012 में आई फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर’ के साथ तीनों ने फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। उस वक्त वो कॉफी विद करण में नजर आए थे। तभी रेपिड फायर राउंड में आलिया ने रणबीर के लिए अपनी फीलिंग्स बताई थी और कहा था कि वो रणबीर से शादी करना चाहती हैं। दोनों ने साल 2022 में एक दूसरे से शादी कर ली और जल्द दोनों पेरेंट्स बनने वाले हैं।