बॉलीवुड के जाने माने फिल्ममेकर करण जौहर को किसी परिचय की जरूरत नहीं है। वह फिल्म इंडस्ट्री में अपने 25 साल पूरे कर चुके हैं। ‘कुछ-कुछ होता है’, ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘ए दिल है मुश्किल’ और हालिया फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ समेत लगभग फिल्में बना चुके हैं। इसके अलावा वह अपने टॉक शो ‘कॉफी विद करण’ के लिए भी जाने जाते हैं। जिसमें वह अपने सवालों से शो में आए सिलेब्स की बोलती बंद कर देते हैं। लेकिन ऐसा पहली बार हुआ जब करण जौहर रेपिड फायर राउंड में खुद अटक गए।

दरअसल 21 अगस्त को करण जौहर ने इंडियन एक्सप्रेस के पॉपुलर शो ‘एक्सप्रेस अड्डा’ में शिरकत की थी। जहां उन्होंने ढेर सारी बातें की। बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे को भी करण के साथ रेपिड फायर खेलने का मौका मिला और एक्ट्रेस ने अपने सवालों से करण कन्फ्यूज कर दिया। दरअसल बीच इंटरव्यू में सरप्राइज के लिए अनन्या पांडे आईं और उन्होंने करण जौहर के साथ रेपिड फायर खेला।

रॉकी से शादी करना चाहते हैं करण जौहर

अनन्या ने पहला सवाल किया कि अगर करण, सुबह उठते हैं और देखते हैं कि वह अनन्या पांडे हैं तो क्या करेंगे। करण ने जबाव दिया कि दो फिल्में जो उन्होंने की हैं वो उन्हें ड्रॉप कर देंगे। इसके बाद अनन्या ने करण का ही सवाल उनसे किया। जो था कि करण ‘कुछ-कुछ होता है’ के राहुल, ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ से रॉकी, ‘ए दिल है मुश्किल’ के अयान में से किसे डेट, किससे शादी और किसे मारना चाहेंगे। अनन्या के रेपिड फायर सवाल पर करण ने कहा कि वह राकी से शादी करेंगे, राहुल को डेट करेंगे और अयान को मारना चाहेंगे।

धर्मेंद्र और शबाना के रोल में 25 साल बाद इन एक्टर्स को कास्ट करेंगे करण

अनन्या पांडे ने सवाल किया कि अगर करण 25 साल बाद ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ बनाते हैं तो धर्मेंद्र और शबाना आजमी के लिए वह किन एक्टर्स को कास्ट करेंगे? इसपर करण ने बताया कि वह धर्मेंद्र के रोल के लिए शाहरुख और शबाना के रोल के लिए काजोल को कास्ट करेंगे।

रिचर्ड गियर वाला एपिसोड था बोरिंग

अनन्या ने करण से सवाल किया कि उनके शो ‘कॉफी विद करण’ का सबसे बोरिंग एपिसोड कौनसा रहा है। इसपर बहुत सोचने के बाद करण ने बताया कि रिचर्ड गियर के साथ उनका एपिसोड काफी बोरिंग था। वह पहले हॉलीवुड सितारे थे जो उनके शो में आए थे।

करण जौहर को विदेश में होना पड़ा था शर्मिंदा

करण जौहर ने बताया कि एक बार वह विदेश में थे और अपने होटल से फ्लाइट पकड़ने के लिए जल्दबाजी में जा रहे थे। तभी एक कपल ने उन्हें कहा कि वह फोटो लेना चाहते हैं, करण को लगा वह उनके साथ तस्वीर लेना चाहते हैं, लेकिन उन्होंने करण से खुद की फोटो क्लिक करवाई। वह पहचाने भी नहीं कि करण एक बड़े फिल्ममेकर हैं।