हाल ही में कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति स्टारर ‘मैरी क्रिसमस’ की रिलीज डेट का ऐलान हुआ है। ये फिल्म 15 दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। लेकिन फिल्म की रिलीज डेट के ऐलान से करण जौहर नाखुश नजर आए। दरअसल उनकी फिल्म ‘योद्धा’ भी इसी दिन रिलीज होगी। करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है, जिसके लिए कहा जा रहा है कि डायरेक्टर-प्रोड्यूसर ने ये पोस्ट ‘मैरी क्रिसमस’ के मेकर्स के लिए किया है।
‘मैरी क्रिसमस’ की रिलीज डेट के कुछ घंटों बाद ही करण ने सोशल मीडिया पर लिखा,”बिना किसी फोन कॉल किए एक डेट रखना सही नहीं है। उम्मीद है कि यह स्टूडियो और निर्माताओं के लिए आगे जाने का रास्ता नहीं है। अगर हम इन कठिन और चुनौतीपूर्ण दिनों में एकजुट नहीं खड़े हैं तो हमें एक बिरादरी कहना व्यर्थ है।” इस पोस्ट से जाहिर है कि ये पोस्ट करण ने श्रीराम राघवन और रमेश तौरानी के लिए किया है,जो ‘मैरी क्रिसमस’ के को-प्रोड्यूसर्स हैं।
यूजर्स के रिएक्शन
करण के पोस्ट पर यूजर्स उनका साथ देने की बजाय उन्हें याद दिला रहे हैं जब उनकी फिल्म अजय देवगन की ‘शिवाय’ के साथ क्लैश हुई थी। एक यूजर ने लिखा,”और यह मत भूलो कि आप भी अजय की शिवाय के साथ क्लैश हुए थे और यहां तक कि ‘जीरो’ के ठीक एक हफ्ते बाद ‘सिंबा’ भी रिलीज हुई थी। इसलिए यह ठीक है कि करण की फिल्मों का टकराव होना सामान्य बात है।”
वहीं कुछ लोगों ने इस बात का जिक्र किया कि बॉलीवुड इस वक्त बुरे दौर से गुजर रहा है। इसलिए फिल्मों की रिलीज डेट का टकराव बॉक्स ऑफिस पर बुरा असर डाल सकता है।
आपको बता दें कि ‘योद्धा’ पिछले साल नवंबर में रिलीज होने वाली थी। हालांकि, निर्माताओं को इसे 7 जुलाई, 2023 तक पोस्टपोन करना पड़ा और फिर इसे 15 दिसंबर तक के लिए स्थगित करना पड़ा। फिल्म की नई रिलीज तारीख की घोषणा इस महीने की शुरुआत में की गई थी। ये एक एक्शन फिल्म है, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा, दिशा पाटनी और राशि खन्ना मुख्य भूमिका में हैं। 2021 में करण जौहर ने एक मोशन पोस्टर के साथ अपनी ‘पहली एक्शन फ्रेंचाइजी’ की घोषणा की थी।