फिल्म बॉर्डर 2 में अपनी स्माइल को लेकर ट्रोल हुए अभिनेता वरुण धवन के समर्थन में अब फिल्ममेकर करण जौहर खुलकर सामने आए हैं। जहां सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने वरुण की मुस्कान को लेकर सवाल उठाए, वहीं करण जौहर ने ऐसे कंटेंट क्रिएटर्स को नोइसमेकर्स और क्लिकबेट की तलाश में रहने वाले लोग बताया।

करण जौहर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “यह कहना जरूरी है… इसी वजह से इसे वर्चुअल वर्ल्ड कहा जाता है! असल दुनिया हमेशा जीतती है और सोशल मीडिया का शोर खुद-ब-खुद बेअसर साबित हो जाता है।” उन्होंने आगे कहा, “आप किसी कलाकार को उसकी स्माइल के लिए ट्रोल कर सकते हैं, लेकिन जब फिल्म रिलीज होकर हाउसफुल थिएटर्स में चलती है और उसे सच्चा दर्शक प्रेम मिलता है, तो वही कलाकार मुस्कुराता है। नोइसमेकर्स और क्लिकबेट ढूंढने वाले लोग जो चाहें कर लें… सच्चाई हमेशा सामने आती है।”

सिर्फ इतना ही नहीं, करण जौहर ने बॉर्डर 2 की भी जमकर तारीफ की। फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,”बॉर्डर 2 के कई सीन ने मुझे रुला दिया। दिल से निकली देशभक्ति! यह एक पक्का विनर है।” उन्होंने पोस्ट में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी और फिल्म की पूरी टीम को टैग किया।ॉ

यह भी पढ़ें: Border 2: ‘काम बोलता है’, वरुण धवन को ‘बॉर्डर 2’ में देख कायल हुए फैंस, ट्रोल्स को मिला मुंहतोड़ जवाब

गौरतलब है कि ‘बॉर्डर 2’ के ट्रेलर और गानों में वरुण धवन की स्माइल को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया गया था। कुछ लोगों ने यह तक सवाल उठा दिया कि क्या वह वॉर ड्रामा के लिए फिट हैं।

यह भी पढ़ें: Border 2 First Review: सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ पर तरण आदर्श की रेटिंग, जानिए पहले दिन फिल्म देखकर क्या बोली जनता

हालांकि वरुण ने इस आलोचना का जवाब बेहद हल्के-फुल्के अंदाज़ में दिया। उन्होंने इंस्टाग्राम लाइव आकर कहा, “मुझे पता है मेरी स्माइल ट्रेंड कर रही है,” और इसी दौरान उन्होंने सिंगर विशाल मिश्रा को अपनी सिग्नेचर स्माइल सिखाते हुए माहौल को मजेदार बना दिया।