करण जौहर ने 25 दिसंबर यानी क्रिसमस डे के मौके पर धर्मा प्रोडक्शन के बैनर की आने वाली रोमांटिक फिल्म का ऐलान किया है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन नजर आने वाले हैं और इस फिल्म का टाइटल है, ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’। ये फिल्म तो खास होने ही वाली है, लेकिन बड़ी बात ये है कि इस फिल्म के साथ कार्तिक आर्यन और करण जौहर के बीच का मनमुटाव भी खत्म हो गया है। जी हां, फिल्म ‘दोस्ताना 2’ के वक्त करण जौहर ने कार्तिक आर्यन को रिप्लेस किया था, जिसे लेकर दोनों में विवाद हो गया था, मगर अब एक बार फिर दोनों साथ काम कर रहे हैं।

करण जौहर अपनी रोमांटिक फिल्मों के लिए मशहूर हैं और कार्तिक आर्यन जो बॉलीवुड के लव बॉय हैं वो भी उनके साथ जुड़ गए हैं। अब इन दोनों की ये जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली है। ये फिल्म 2026 में बड़े पर्दे पर रिलीज होगी, इस फिल्म का एक छोटा सा वीडियो करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। जिसमें कार्तिक आर्यन की आवाज सुनाई दे रही है और फिल्म का टाइटल नजर आ रहा है।

कैप्शन में करण जौहर ने लिखा, “रोमांस में लिपटा हुआ, हमारी ओर से आपके लिए अब तक का सबसे अच्छा क्रिसमस उपहार आया है! कार्तिक आर्यन अभिनीत – ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ 2026 में सिनेमाघरों में आ रही है। समीर विद्वांस द्वारा निर्देशित।”

करण-कार्तिक का क्या था विवाद?

बता दें कि साल 2021 में कार्तिक आर्यन और करण जौहर के बीच फिल्म ‘दोस्ताना 2’ को लेकर विवाद हुआ था। पहले कार्तिक इस फिल्म का हिस्सा थे, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो करण ने बिना बताए उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया था। फिर कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म की शूटिंग की घोषणा के बाद करण ने कहा था कि वो ‘दोस्ताना 2’ की कास्टिंग दोबारा से करेंगे।

वहीं दूसरी तरफ खबर आई थी कि ‘दोस्ताना 2’ के लीड एक्टर ने सेट पर सही व्यवहार नहीं किया, जिसके बाद करण को फिल्म की कास्टिंग दोबारा करनी पड़ी। जब कार्तिक से इसे लेकर सवाल किए गए तो उन्होंने कहा कि उनके और करण के बीच बहुत सी गलतफहमी थी और कहा था कि जब दो अलग-अलग  उम्र के लोगों में झगड़े होते हैं तो जो छोटा होता है उसे चुप रहना पड़ता है।

फिर दो साल बाद साथ नजर आए थे दोनों

मनमुटाव के करीब दो साल बाद फिर साल 2023 में इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में कार्तिक आर्यन और करण जौहर को एक बार फिर साथ देखा गया था। इतना ही नहीं करण ने कार्तिक के काम और उनकी फिल्मों की तारीफ भी की थी।