Karan Deol-Drisha Acharya Wedding Inside Pics: सनी देओल (Sunny Deol) के बेटे और धर्मेंद्र (Dharmendra) के पोते करण देओल (Karan Deol) पिछले कुछ दिनों से अपनी शादी को लेकर चर्चा में थे। देओल फैमिली में सालों के बाद शहनाई बजी है। इसके लिए परिवार और फैंस काफी एक्साइटेड थे। ऐसे में अब एक्टर की शादी हो चुकी है। वो गर्लफ्रेंड दृशा आचार्य (Drisha Acharya) के साथ परिणय सूत्र में बंध गए हैं। इसी बीच करण ने मंडप से अपनी नई नवेली दुल्हनिया के साथ क्यूट फोटोज शेयर की है, जिसमें दोनों के बीच कमाल की बॉन्डिंग देखने के लिए मिल रही है।

Karan Deol-Drisha Acharya Wedding Albums
फोटो- करण देओल इंस्टाग्राम।

करण ने दृशा से शादी के बाद अपनी शादी की इनसाइड तस्वीरें शेयर की है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि एक्टर अपनी नई नवेली दुल्हनिया के साथ काफी एक्साइटेड और खुश नजर आ रहे हैं। वहीं, जीवनभर के लिए अपना प्यार पाने की खुशी दृशा के चेहरे पर भी साफ तौर से देखी जा सकती है। बॉलीवुड का ये न्यूलीवेड कपल साथ में बेहद ही प्यारा लग रहा है। फोटोज में देख सकते हैं कि जहां करण ने क्रीम कलर की शेरवानी और मैचिंग कलर की पग पहनी हुई है वहीं, दुल्हन के लाल जोड़े में दृशा भी बेहद ही प्यारी लग रही हैं।

Karan Deol-Drisha Acharya Wedding Albums
फोटो- करण देओल इंस्टाग्राम

करण देओल ने व्यक्त किया आभार

करण ने दृशा के साथ तस्वीरों को शेयर करने के साथ सभी का धन्यवाद दिया है। उन्होंने लिखा, ‘आप मेरा आज और कल हैं। हमारे जीवन के खूबसूरत सफर की शुरुआत। हम आपके आशीर्वाद और शुभकामनाओं के लिए आभारी हैं।’ इस पोस्ट पर शाहरुख, चाचा बॉबी देओल, रणवीर सिंह और दादा धर्मेंद्र समेत अन्य सेलेब्स ने उन्हें ढेरों विशेज दी है।

Karan Deol-Drisha Acharya Wedding Albums
फोटो- बॉबी देओल इंस्टाग्राम

चाचा बॉबी देओल ने लुटाया भतीजे पर प्यार

इसके साथ ही चाचा बॉबी देओल ने भी भतीजे करण देओल पर प्यार लुटाते हुए तस्वीरें शेयर की है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि बॉबी देओल की फैमिली दूल्हा-दुल्हन (करण-दृशा) के साथ एक ही फ्रेम में पोज दे रही है। वहीं, बॉबी भतीजे पर प्यार लुटाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। वो उन्हें गाल पर किस करते दिख रहे हैं। चाचा-भतीजे की क्यूट बॉन्डिंग भी फैंस का दिल जीत रही है। इसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

वहीं, सनी देओल ने भी बेटे करण देओल को जिंदगी की नई शुरुआत के लिए ढेरों शुभकामनाएं दी है। उन्होंने भी बेटे और बहू की मंडप से तस्वीर शेयर कर ढेर सारा प्यार लुटाया है।

F

Q