पंजाबी सिंगर करण औजला ने खुलासा किया कि कनाडा में उनके घर पर अब तक छह बार गोलीबारी की जा चुकी है। सिंगर ने कहा कि ये सभी गोलियां रंगदारी के मामलों से जुड़ी थीं। उन्होंने कहा कि उन्हें आज पंजाब, कनाडा से ज्यादा सुरक्षित लगता है।

करण औजला 2023 में कनाडा से अपने परिवार के साथ दुबई शिफ्ट हो गए थे ताकि उन्हें और उनके परिवार को एक सुरक्षित माहौल मिल सके। हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि कनाडा में उनके घर पर छह बार फायरिंग हुई। लोगों ने उन्हें डरकर भाग जाने वाला भी कहा, लेकिन करण ने साफ किया कि उन्होंने परिवार की सुरक्षा को प्राथमिकता दी।

राज शमानी के साथ एक पॉडकास्ट में औजला ने कहा कि कनाडा में रहना आम लोगों के लिए सुरक्षित हो सकता है, लेकिन पब्लिक फिगर्स के लिए मुश्किल है। उन्होंने कहा,
“कनाडा उन लोगों के लिए सुरक्षित है जिनका बिज़नेस या पब्लिक प्रोफाइल सामने नहीं है। लेकिन जो लोग पब्लिक में दिखते हैं या जिनकी कमाई सबको पता है, उनके लिए हालात बहुत कठिन हैं।”

यूट्यूबर एल्विश यादव के घर फायरिंग करने वाले दो और शूटर गिरफ्तार, हिमांशु भाऊ गैंग से जुड़े हैं दोनों के तार

उन्होंने 2019 की घटना याद करते हुए कहा,
“इंडस्ट्री में किसी का घर गोलीबारी का शिकार कनाडा में सबसे पहले हुआ तो वो मैं था। पहली बार दो बार लगातार फायरिंग हुई। ये रंगदारी का केस था। कहा गया, पैसे दो वरना शो नहीं करने देंगे, इंडिया नहीं आ सकते। मैंने पैसे देने से इनकार किया और ये सब हुआ।”

औजला ने आगे कहा,
“जब लगा कि सब ठीक हो गया है, तब फिर से फायरिंग हुई। अब तक छह बार ऐसा हो चुका है। कनाडा में घर लकड़ी के बने होते हैं, गोली आसानी से दीवार पार कर जाती है। मतलब घर के अंदर रहना भी सुरक्षित नहीं।”

उन्होंने माना कि सुरक्षा एजेंसियां कोशिश करती हैं लेकिन उनकी भी सीमाएं हैं। औजला ने कहा,
“अगर रात 3 बजे किसी ने बाहर से फायरिंग की और कार भी चोरी की हुई हो, तो पुलिस क्या करेगी? भले ही शूटर पकड़ भी लिया जाए, असली आदमी तो कहीं और बैठा है।”

बॉलीवुड एक्टर का दावा- 8 सालों में एक भी सोलो हिट नहीं दे पाए ऋतिक रोशन, बॉक्स ऑफिस पर फीकी रहीं फिल्में

क्या डरकर दुबई शिफ्ट हो गए करण औजला?

करण औजला ने कहा कि लोग ताने देते हैं कि उन्होंने डरकर दुबई का रुख कर लिया, लेकिन ऐसा नहीं है। करण ने कहा,
“कुछ लोग कहते हैं कि असली जट्ट डरता नहीं। लेकिन हर इंसान की अपनी प्राथमिकताएं होती हैं। मैंने अपने जीवन में बहुत कुछ खोया है- पिता, चाचा सबको खो चुका हूं। जो इंसान ने कभी किसी को खोया ही नहीं, वो मुझे कहेगा कि मैं डर गया? अगर दूसरी बार हुई फायरिंग में मैं खिड़की के पास सोया होता, तो तीन गोलियां मुझे लग सकती थीं। तब कौन मेरी पत्नी या बहनों की चिंता करता? हर काम बहादुरी से नहीं, कभी-कभी दिमाग से भी करना पड़ता है।”

अब जब वे दुबई में हैं, तो उन्हें अपनी पत्नी और आने वाले बच्चों की सुरक्षा पर सुकून है।
“अब बाहर जाता हूं तो कम से कम ये चिंता नहीं रहती कि पीछे घर पर हमला होगा। मेरी पत्नी सुरक्षित है, कल को बच्चे होंगे तो वो भी सुरक्षित रहेंगे। क्यों मैं अपनी खुशहाल जिंदगी को दांव पर लगाऊं?”

राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा में कौन है ज्यादा अमीर? पति-पत्नी की नेट वर्थ में है ज़मीन-आसमान का फर्क

उन्होंने यह भी कहा कि भले ही उनके पास कनाडा में 20–25 लाइसेंसशुदा हथियार हैं और उन्हें टारगेट शूटिंग का शौक भी है, लेकिन वे हिंसा से जवाब नहीं देना चाहते।
“मुझे जान का डर नहीं, हालात का डर है। अगर मैं खुद फायर कर दूं तो केस मुझ पर होगा। मुझे गन सिर्फ खेल के तौर पर पसंद है।”

जब उनसे पूछा गया कि उन्हें कहां सबसे ज्यादा सुरक्षित महसूस होता है, तो उनका जवाब था:
“मेरे लिए पंजाब। यह कठिन चुनाव है, लेकिन सच कहूं तो मुझे अपने पंजाब में ही सबसे ज्यादा सुरक्षा महसूस होती है।”