शाहरुख खान और सलमान खान ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है। आखिर बार इस जोड़ी को साथ फिल्म ‘पठान’ और ‘टाइगर 3’ में देखा गया था। मगर, दोनों ही फिल्मों में इनका कैमियो रोल था। 90 के दशक में भी इस जोड़ी ने कई बेहतरीन फिल्मों में भी काम किया है। इसमें ‘कुछ कुछ होता है’ और ‘हम तुम्हारे हैं सनम’ के साथ-साथ ‘करण-अर्जुन’ हैं। साल 1995 में रिलीज हुई फिल्म ‘करण-अर्जुन’ में दोनों खान्स को लीड रोल में देखा गया था। फिल्म की रिलीज को 29 साल हो गए हैं। ऐसे में मूवी एक बार फिर से सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। ऐसे में आपको मूवी से जुड़ा एक किस्सा बता रहे हैं कि इसमें पहले गुलशन ग्रोवर को कास्ट किया गया था लेकिन, बाद में वो इस फिल्म से बाहर हो गए थे। चलिए बताते हैं इसकी वजह…
शाहरुख खान और सलमान खान की आइकॉनिक फिल्म में अमरीश पुरी, राखी, काजोल, ममता कुलकर्णी और अन्य कलाकार अहम रोल में थे, जिस पर सभी ने खूब प्यार लुटाया था। फिल्म का एक-एक सीन और गाने लोगों को आज भी याद हैं। ये शाहरुख खान और सलमान खान की पहली लीड फिल्म थी। इसमें एक और रोल काफी पॉपुलर हुआ था वो था ‘भाबीजी घर पर हैं’ फेम एक्टर आसिफ शेख का। वो अमरीश पुरी के बेटे के रोल में थे और उनके डायलॉग के तीन शब्द ‘व्हाट ए जोक’ काफी फेमस हुआ था। लेकिन, इस बात को बहुत कम ही लोग जानते हैं कि इस डायलॉग को पहले गुलशन ग्रोवर बोलने वाले थे यानि कि ये रोल पहले उनकी झोली में था लेकिन तीन दिन शूट के बाद वो बाहर हो गए थे।
क्या थी गुलशन ग्रोवर को बाहर करने की वजह?
फिल्म के डायरेक्टर राकेश रोशन ने इस किस्से के बारे में बताया था कि आखिर ऐसा क्या हुआ था कि गुलशन ग्रोवर को ये फिल्म छोड़ना पड़ा था। राकेश ने बताया था कि पहले अमरीश पुरी के बेटे के रोल में गुलशन ग्रोवर को कास्ट किया गया था। उन्होंने दो-तीन दिनों तक शूट भी किया था। लेकिन, फिर उन्हें फिल्म से बाहर जाना पड़ा था। इसके पीछे की वजह को लेकर राकेश रोशन ने बताया था कि उनकी टाइमिंग ही ऐसी थी कि वो अक्सर लेट आते थे। जब भी उन्हें 11 बजे बुलाया जाता था तो वो दोपहर के 3 बजे आया करते थे। इसमें राकेश उनकी गलती नहीं देते हैं। उन्होंने कहा था कि उस समय वो एक साथ बहुत फिल्में कर रहे थे।
फिर राकेश रोशन ने गुलशन ग्रोवर को कर दिया था बाहर?
गुलशन ग्रोवर के रोज लेट आने को लेकर राकेश रोशन ने उन्हें कह दिया कि ये सब उनके साथ नहीं चलने वाला है। राकेश बताते हैं कि वो समय को लेकर काफी पाबंद हैं। सभी को इंतजार करना पड़ता था, जो कि उनको ये पसंद नहीं है। फिर, राकेश रोशन ने एक्टर से कहा था कि उनको लगता है कि उन्हें अलग हो जाना चाहिए और फिर गुलशन चले गए थे। इसके बाद उनकी जगह आसिफ शेख को कास्ट किया गया और इस तरह से उन्हें इस फिल्म का हिस्सा बनने का मौका मिला। इसमें उनकी नेगेटिव भूमिका को काफी पसंद किया गया था। हालांकि, आसिफ फिल्मों में खास कमाल नहीं कर पाए तो उन्होंने टीवी का रुख कर लिया।
क्या आप जानते हैं कि पहले ‘करण अर्जुन’ में राकेश रोशन ने आमिर खान को साइन किया था। क्योंकि शाहरुख ने इसमें काम करने से मना कर दिया था। फिर बाद में शाहरुख की कैसे इसमें वापसी हुई थी इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।