कॉमेडियन कपिल शर्मा शनिवार (18 मार्च) को दिनभर टि्वटर पर छाए रहे। शुरुआती पांच-छह घंटे kapil sharma success ट्रेंड करता रहा और इसके बाद Congrats Kapil Sharma ट्रेंडिंग टॉपिक में आ गया। इन दोनों ट्रेंड्स में कपिल के फैंस मैडम तुसाद में उनका पुतला लगाए जाने की बधाई देते रहे। वे ऐसी तस्‍वीरें भी शेयर कर रहे हैं, जिनमें मैडम तुसाद की टीम कपिल का नाप लेती दिख रही है। हालांकि, ये तस्‍वीरें असली हैं या नहीं, इसको लेकर संशय है। मैडम तुसाद या कपिल शर्मा की ओर से इस बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। कपिल शर्मा का पुतला लगाए जाने की बात पर सस्‍पेंस इसलिए भी है, क्‍योंकि म्‍यूजियम ने इस बारे में अपनी वेबसाइट पर कुछ नहीं लिखा है। आमतौर पर वह पुतला लगाने के लिए जिस भी हस्‍ती का चयन करता है, उसका नाम अपनी वेबसाइट पर डालता है।

अगर कपिल शर्मा का पुतला सच में मैडम तुसाद म्‍यूजियम में लगाया गया तो वह इस सम्‍मान को पाने वाले भारत के पहले टीवी स्‍टार/कॉमेडियन होंगे।

कपिल शर्मा बिजनेस मैगजीन फोर्ब्स की सबसे ज्यादा कमाई करने वाले इंडियन सेलेब्रिटीज की लिस्ट में भी जगह बना चुके हैं। 2013 में फोर्ब्स लिस्ट में वह 93वें नंबर पर रहे थे, जबकि 2014 में उनकी पोजीशन 33वीं रही। 2016 में इस लिस्ट में उनका नाम 27वीं पॉजिशन पर आया।

मैडम तुसाद म्यूजियम में अमिताभ बच्चन, सलमान खान, एश्वर्या राय बच्चन, शाहरुख खान, कैटरीना कैफ, करीना कपूर, रितिक रोशन और माधुरी दीक्षित के मोम के पुतले पहले से लगे हुए हैं। हालांकि, इनमें से कोई भी कॉमेडियन नहीं हैं।

कपिल शर्मा इन दिनों अपने नए कॉमेडी शो की तैयारी कर रहे हैं। जनवरी में ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ से अलग होने के बाद उन्होंने अपनी टीम के साथ इस शो को लाने का फैसला लिया। 23 अप्रैल 2016 से हर शनिवार और रविवार को कपिल के नए का प्रसारण सोनी टीवी पर होगा।

See Photos:-

मैडम तुसाद म्यूजियम में अमिताभ बच्चन, सलमान खान, एश्वर्या राय बच्चन, शाहरुख खान, कैटरीना कैफ, करीना कपूर, रितिक रोशन और माधुरी दीक्षित के मोम के पुतले पहले से लगे हुए हैं। फोटो सोर्स- @KapilFans/Twitter